वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस के पलटवार करने के बाद भी चोर, लुटेरे वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैंशनिवार को बदमाश चितईपुर में महिला से सोने की चेन छीनकर भाग निकले तो चेतगंज में खरीदारी करने निकली वृद्धा को निशाना बनाकर बदमाश जेवरात ऐंठकर चंपत हो लिएदोनों ही थानों की पुलिस पीडि़ताओं से घटना की जानकारी की और सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच में जुट गई है

सुसुवाही वार्ड के विश्वनाथपुरी कालोनी निवासी निगम राय शनिवार सुबह गणेश पुरी कालोनी स्थित हनुमान मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रहीं थीवह घर से कुछ दूर स्थित आर्यावर्त स्कूल के पास पहुंची थीं कि बाइक सवार दो बदमाश पीछे से उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर भाग निकलेनिगम शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागीं, लेकिन बदमाश चंद मिनट में उनकी आंखों से ओझल हो गएविवाहिता ने अपने पति रविशंकर राय को सूचना दी तो पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुटीपीडि़ता ने बताया कि पति ने सोने की चेन गिफ्ट में दी थी, जिसकी कीमत 90 हजार होगीप्रभारी निरीक्षक संजय मिश्र ने बताया कि बिना नंबर की बाइक से घटना की गई हैउधर चेतगंज में पियरिया पोखरी तेलियाबाग के 70 वर्षीय मालती गुप्ता को निशाना बनाकर बाइक सवार बदमाशों ने उनसे सोने की चेन और अंगुठी ले लिए और भाग निकलेवृद्धा ने बताया कि वह साढ़े तीन बजे खरीदारी करने बाजार निकलीं थींघर लौटने के दौरान गली में पहुंची थी, तभी अचानक पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने कहा कि चेन और अंगुठी छिपा लीजिए, नहीं तो बदमाश छीन लेंगेवृद्धा जेवरात को कागज पुडिय़ा में रख लीबदमाश बातचीत में पुडिय़ा को वृद्धा से कब बदल दिए, पता हीं नहीं चलावृद्धा घर पहुंच पुडिय़ा खोली तो उसमें कुछ नहीं थास्वजन ने चेतगंज थाने में तहरीर दी है