वाराणसी (ब्यूरो)। चार अक्टूबर को तिलमापुर में महिला के गले में पड़ी सोने की चेन लूट कर भागने के आरोपित गाजीपुर के थाना कोतवाली अंतर्गत सकलेनाबाद निवासी विवेक पांडेय को पुलिस ने शनिवार रात साढ़े नौ बजे आशापुर-गाजीपुर वाहन स्टैंड से गिरफ्तार कर लियाबदमाश ने पहले तो पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो टूट गया और गुनाह कुबूल कर लियासारनाथ पुलिस उसे कोर्ट में पेश की, जहां से जेल पहुंच गया

थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद तिलमापुर इलाके में लगे 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गएजिसके बाद बदमाशों के बारे में ठोस जानकारी हो पाईचेन स्नेङ्क्षचग की घटना में शामिल बहादुर चौधरी और अजय ङ्क्षसह पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार किए जा चुके हैंदोनों बदमाशों के पास से बरामद बाइक गाजीपुर के विवेक की थीविवेक ने पूछताछ में स्वीकारा कि अजय और बहादुर उसके मित्र हैंदोनों उससे वारदात करने के लिए बाइक मांग कर ले जाते थेलूट से प्राप्त रकम में से उसकी भी हिस्सेदारी लगाते थेबताया कि उससे बरामद 600 रुपये लूट की चेन बेचने से मिले थेपुलिस टीम में दारोगा भरत कुमार चौधरी, मुख्य आरक्षी दिलीप यादव, कांस्टेबल अर्जुन कन्नौजिया आदि उपस्थित थे