वाराणसी (ब्यूरो)। एक बार फिर गंगा नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैवहीं, दूसरी ओर वरुणा नदी में भी पानी बढ़ रहा हैशनिवार शाम तक वरुणा का पानी स्थिर था, लेकिन रविवार सुबह जब लोग उठे तो वरुणा का कहर देखकर लोग सहम गएफिर क्या कमर भर पानी में कोई सिर पर ग_र लिए तो कोई हाथ में खाने-पीने का सामन लेकर तो कोई हाथ में बक्शा लिए ठिकाने की तलाश में भटकता रहाकई तो अपने नजदीकी रिश्तेदार, नातेदार के यहां ठहर गया तो कोई किराये पर ठहरने के लिए रूम की तलाश के लिए दर-दर भटकता रहा

लाखों के सामान का नुकसान

वरुणा किनारे अचानक बाढ़ का पानी भर गयाबाढ़ के पानी के साथ जलकुंभी भी कई मोहल्लों की गलियों में पहुंच गईइसके चलते लोगों को बाढ़ के पानी में तैर कर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ीघरों में पानी घुसने की वजह से लाखों रुपए का सामान खराब हो गया

तटवासियों में हड़कंप

गंगा का जलस्तर बढऩे की वजह तटवासियों में हड़कंप मच गयागंगा का जलस्तर 4 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार की बढऩे की वजह से अस्सी की गलियों में नाव चलने लगी हैदोपहिया वाहन से चार वाहनों का आवागमन ठप हैयही सीन सामने घाट भी देखने को मिलाबाढ़ का पानी सामने घाट की कॉलोनियों में घुस गया

चेतावनी बिंदु के पार

चार सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा हैशाम तक चेतावनी बिंदु से गंगा पार हो चुकी हैरिहायशी इलाकों में पानी घुसने लगा हैइसके चलते लोगों में हड़कंप मच गयाकेंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर जहां 70.130 मीटर था तो दोपहर चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर को पार करते हुए 70.310 पर पहुंच गयापश्चिमी यूपी और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में शनिवार से काफी तेजी से पानी बढऩे लगा

लोगों की दुश्वारियां बढ़ीं

गंगा और वरुणा का जलस्तर बढऩे के साथ ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ती जा रही हैंलगातार 6 बार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, परंतु इस बार जलस्तर सबसे तेज बढ़ा हैशनिवार को 18 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ा, जो अब तक सबसे तेज बढ़ाने की गति दर्ज की गयी हैदो दिनों में देखते ही देखते जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया

काशी के घाट डूबे

दशाश्वमेध, अस्सी, मणिकर्णिका, नमो घाट समेत काशी के अधिकांश घाट जलमग्न हो चुके हैंवहीं पानी धीरे-धीरे मोहल्लों की ओर रुख कर रहा हैगंगा का जलस्तर बढऩे के चलते घाट और मंदिर डूब गए हैंवहीं, तटवर्ती इलाकों में भीषण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है

आईआईटी कॉलेज में शरण

वरुणा किनारे बाढ़ का पानी बढऩे की वजह से सैकड़ों लोगों ने अपना घर, मकान छोड़कर आईआईटी कॉलेज में शरण ले रखी हैप्रशासन की तरफ से भी कैंप लगाया गया हैइस कैंप में दर्जनों परिवार ने शरण ली हैउनके ठहरने, खाने-पीने तक की व्यवस्था की गयी हैबाढ़ के पानी को देखते हुए कर्मचारियों की डयूटी बढ़ा दी गयी हैजल पुलिस भी बोट से मूवमेंट कर रही है

कोनिया घाट किनारे वरुणा का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया हैलोग सामन लेकर दूसरे जगह पलायन करने लगे हैं

नीरज पाण्डेय, कोनिया

रातों रात वरुणा का पानी बढऩे के वजह से लोगों में हड़कंप मच गया हैलोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अपना मकान छोड़कर किधर जाएं

भरत कुमार, धोबी घाट

गंगा के जलस्तर बढऩे के साथ ही वरुणा का पानी भी तेजी से बढऩे लगा हैकाफी नुकसान हो रहा हैकमर भर पानी कई मोहल्ले में लग गया है

सूरज कुमार, ढेलवरिया

तटीय इलाकों में कई फसल खराब हो चुकी हैबाढ़ के पानी फसल डूब जाने से सड़ जाएगीइसके चलते काफी नुकसान हो रहा है

विनोद गिरी, कोनिया सट्टी