वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस छोड़ अन्य सभी जगहों पर हो रही अच्छी वर्षा के चलते गंगा में उफान आ गया हैतेजी से बढ़ रहे जलस्तर से स्थितियां विषम होना आरंभ हो गई हैंइससे तटवासियों में अफरा-तफरी व्याप्त हैशहर के सभी 84 घाट डूब चुके हैंमणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट के शवहदाह स्थल जलमग्न हो चुके हैं, इसके चलते घाट की छत पर शवदाह किया जा रहा है तो गंगा आरती भी दशाश्वमेध सहित विभिन्न घाटों की छतों पर पहुंच चुकी हैतेज लहरों के बहाव व उफान के कारण गंगा में क्रूज छोड़ सभी छोटी-बड़ी नावों का संचालन बंद कर दिया गया है

शुक्रवार से वृद्धि

बीते शुक्रवार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि आरंभ हुई, तब से मंगलवार की शाम चार बजे तक 3.19 मीटर पानी बढ़ चुका हैकेवल मंगलवार की ही बात करें तो सुबह आठ बजे बीते 24 घंटों में गंगा का जलस्तर 1.12 मीटर बढ़कर 66.46 मीटर पर पहुंच गया थावहीं आठ घंटे बाद शाम को चार बजे तक इसमें 44 सेमी की वृद्धि हुई और यह 66.90 मीटर पर पहुंच गया थाकेंद्रीय जल आयोग के मध्य गंगा खंड कार्यालय के अनुसार सोमवार से ही गंगा के जलस्तर में पांच सेमी प्रति घंटा के वेग से वृद्धि जारी है