वाराणसी (ब्यूरो)। पांडेयपुर में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार रेप कियाशादी से मुकरने पर युवती ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में हंगामा कियामऊ के युवक ने सोशल मीडिया के जरिए पांडेयपुर की रहने वाली विधवा युवती से दोस्ती कीशादी करने का वादा कियाइसी के बहाने कई बार शारीरिक संबंध बनायाअब शादी से मुकर रहा हैभोजूबीर में किराये पर रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा से मकान मालिक को प्यार हो गयाछह माह तक छात्रा का शारीरिक शोषण कियावीडियो भी बनायासिंधोरा में शादी का झांसा देकर युवक किशोरी लेकर फरार हो गयाकिशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनायाइस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैंये चार घटनाएं सिर्फ दो दिन में पुलिस के पास पहुंची हैंपिछले एक साल में वाराणसी कमिश्नरेट के 29 थानों में रेप के 138 और पाक्सो में 98 मुकदमा दर्ज हुआ हैआपरेशन कविंक्शन के तहत न्यायालय में जबर्दस्त पैरवी कर पाक्सो व महिला अपराध में कुल 48 आरोपियों को सजा भी कराया गया है

सिगरा व सारनाथ में सबसे ज्यादा रेप की घटना

वाराणसी में कुल 28 थाना है, लेकिन सिगरा और सारनाथ में लव, सेक्स और धोखा के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैंएक जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक वाराणसी के थानों में रेप के 138 और पाक्सो में 98 मुकदमा दर्ज हुआ हैइस दौरान सिर्फ सिगरा में बलात्कार और पाक्सो के करीब 15 और सारनाथ में लगभग 13 मामले पंजीकृत हुए हैंमहिला पुलिस अधिकारी के अनुसार सिगरा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा होटल और सारनाथ में पर्यटकों का फ्लो ज्यादा हैइसके बाद लंका व कैंट क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं

15 से 30 साल लड़कियां ज्यादा हो रहीं शिकार

धर्मनगरी वाराणसी में लव, सेक्स और धोखा का ट्रेंड तेजी से बढ़ा हैपुलिस थानों में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 15 से 30 साल लड़कियां प्रेम-प्रसंग में ज्यादा फंस रही हैं, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच रही हैशादी का झांसा देकर ज्यादातर युवक लड़कियों का शारीरिक शोषण करते हैंबदलते दौर में रिश्तों की विश्वसनीयता पर भी आंच आ रही हैक्षणिक सुख व स्वार्थ के चलते लोग अब रिश्तों को भी कलंकित करने से नहीं चूक रहेशहर में ऐसे कई मामले आ चुके हैैं, जिसमें अपनों ने ही रिश्तों को तार-तार किया हैपुलिस की मानें तो पुरुष की सोच में बदलाव से ही महिला अपराध में कमी आएगी

सजा दिलाने में चौबेपुर आगे

महिला अपराध को लेकर कमिश्नरेट पुलिस काफी सजग हैमहिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी ममता रानी की पोस्टिंग की गई हैयह सिर्फ महिला अपराध पर काम करती हैंइनके यहां सिर्फ महिलाओं की शिकायतें सुनी जाती हैंममता रानी के प्रयास से एक जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक आपरेशन कविंक्शन के तहत न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर पाक्सो व महिला से संबंधित अपराध में कुल 48 लोगों को सजा दिलाई गई हैसबसे ज्यादा चौबेपुर थाना क्षेत्र के छह मामलों में आरोपी को ज्यादा दिलाई गई हैसजा दिलाने में आदमपुर व लंका दूसरे नंबर पर हैयहां चार-चार आरोपियों को सजा कराया गया है

------------

एडीसीपी ममता रानी से सीधी बातचीत

वाराणसी में लव, सेक्स और धोखा के बढ़ते मामले को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने महिला अपराध की एडीसीपी ममता रानी से सीधी बातचीत की

रिपोर्टर : वाराणसी में लड़कियों के शारीरिक शोषण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं

एडीसीपी : फिल्म, वेबसीरीज, टीवी पर प्रसारित प्रोग्राम व एपिसोड से प्रभावित होकर लड़कियां लव और दोस्ती को ज्यादा अहमियत दे रही हैंइसी की आड में लड़कियों का शारीरिक शोषण ज्यादा हो रहा है

रिपोर्टर : शारीरिक शोषण से लड़कियों का कैरियर और सोशल लाइफ प्रभावित हो रहा है

एडीसीपी : इस तरह की घटनाएं से लड़कियों को पूरा कैरियर ही खराब हो जाता हैफैमिली पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है

रिपोर्टर : इस तरह की घटनाएं कैसे रुकेंगी

एडीसीपी : सबसे पहले पुरुष यानी लड़कों की सोच में बदलाव लाने की जरूरत हैलड़कियों को सिर्फ अपने कैरियर पर फोकस करना चाहिएइसके अलावा नये कानून में महिला को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैंइसमें त्वरित कार्रवाई और ज्यादा से ज्यादा सजा का प्रावधान किया गया है

रिपोर्टर : महिला पुलिस का आगे क्या प्लान है

एडीसीपी : स्कूल और कालेजों में महिला पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैलड़कियों को उनके अधिकार और इस तरह के झांसे में नहीं आने के टिप्स दिए जा रहे हैंनये कानून से जल्द ही लड़कियों को अवेयर किया जाएगा