वाराणसी (ब्यूरो)। सिलसिलेवार चोरियों से परेशान लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात बदमाशों पर पलटवार करते हुए बंदूक से मोर्चा लिया। गोली लगने से घायल एक बदमाश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिसकर्मियों ने भाग रहे दो किशोरों समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख 99 हजार 500 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी सरवणन टी ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस की पीठ थपथपाई। डीसीपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बदमाशों ने शंकरपुरम कालोनी निवासी जज, पुलिस अधिकारी और कारोबारी के यहां चोरी करने की बात कुबूली। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, दारोगा रामकेवल यादव, अमरजीत कुमार, ब्रहमदत्त मिश्रा, विद्या सागर, सैकी प्रसाद, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र मौर्या, कांस्टेबल मनीष तिवारी, सूरज तिवारी, बृजेश, दिलीप कुमार, लबरेज, वीरेन्द्र आदि शामिल रहे।
----------------------
रिंग रोड अंडरपास के पास सामना
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लालपुर पांडेयपुर पुलिस ङ्क्षरग रोड पर अंडरपास के निकट शुक्रवार को आधी रात बाद करीब ढाई बजे वाहन चेङ्क्षकग कर रही थी। उसी समय एक आटो संदहा की तरफ से आता दिखा, जिसका चालक पुलिस को देख आटो मोड़ चांदमारी की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बेलवरिया रोड से पानी टंकी की तरफ 50 कदम दूर पहुंच आटो बंद हो गया। बदमाश बिजली के खंभे की आड़ लेकर फायर करने लगे तो इंस्पेक्टर राजकुमार व दारोगा रामकेवल यादव ने जवाब में गोली चलाई। पैर में गोली लगने से संजय नगर कालोनी के घायल बदमाश विकास उर्फ गोलू (आठ मुकदमे) को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जबकि भाग रहे सारनाथ के अकथा चौराहा भोला बस्ती निवासी कृष्णा पटेल (चार मुकदमे) व दो अन्य किशोर (छह मुकदमे) को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरवाजे, खिड़की पर पत्थर फेंक जानते थे मालिक की मौजूदगी
चोरों ने बताया कि रात में टेंपो से घूमते थे। जिस घर में खाली होने पर एहसास होता, उसके दरवाजे, खिड़कियों पर पत्थर मार परखते कि मकान खाली पड़ा है।
यह हुई बरामदगी
एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, 2 लाख 99 हजार 500 रुपये, चांदी के 16 सिक्के, एक जोड़ी कान का टप्स, चार जोड़ी पायल, दो मंगलसूत्र, दो चांदी की नोट, एक कमरधनी, एक अंगूठी, एक कैमरा, एक टीवी, एक लैपटाप, एक सब्बल व एक आटो।