वाराणसी (ब्यूरो)। बिना लाइसेंस संचालित होने वाले होटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस और होम स्टे के खिलाफ जिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम की ओर से गठित टीम ने शनिवार को कार्रवाई कीदशाश्वमेध क्षेत्र में 10 गेस्ट हाउस की जांच में चार के पास लाइसेंस नहीं मिलने पर टीम ने बंद कराने के साथ दोबारा नहीं खोलने की चेतावनी दीदशाश्वमेध पुलिस को चारों गेस्ट हाउस पर नजर रखने का निर्देश दिया गया हैवहीं, कई संचालकों ने पर्यटकों का ब्यौरा रजिस्टर में सही ढंग से दर्ज नहीं किया था, ऐसे में उन्हें चेतावनी दी गईकार्रवाई से गेस्ट हाउस संचालकों में अफरा-तफरी मच गई

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से 200 मीटर दायरे में येलो जोन में बिना लाइसेंस संचालित होटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस और स्टे होम से खुफिया विभाग ने खतरा बताया थापिछले माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि गंगा किनारे संचालित गेस्ट हाउस की जांच की जाए, यदि बिना लाइसेंस संचालित मिलते हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंटीम ने येलो जोन में बिना लाइसेंस संचालित सात गेस्ट हाउस बंद करा दियाअब मंदिर के आसपास और गंगा घाट किनारे जांच की जा रही हैएसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, पर्यटन अधिकारी नवीन ङ्क्षसह, नगर निगम के लाइसेंस प्रभारी जयकुमार, बिजली विभाग के जेई जीके राय और अग्निशमन विभाग के अधिकारी संग 10 गेस्ट हाउस की जांच की

--

इन गेस्ट हाउसों की जांच

शिवाय गेस्ट हाउस, बांग्ला गेस्ट हाउस, मान गेस्ट हाउस, ङ्क्षहदुस्तान पीजी, भोलेनाथ पेइंग गेस्ट हाउस, जीडी पेइंग गेस्ट हाउस

इनके पास नहीं थे लाइसेंस

आनंद कानन गेस्ट हाउस, मां पितांबर होम स्टे, आर्यन होम स्टे, लक्ष्मी नारायण पेइंग गेस्ट हाउस