वाराणसी (ब्यूरो)। फ्लाइट से जर्नी करने वालों के लिए गुड न्यूज हैइस बार की दिवाली अपने फैमिली संग मनाना चाहते हैैं तो देर मत करिए, क्योंंकि कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 25 से 30 परसेंट की कमी आई हैइसको देखते हुए दिवाली और देव दीपावली के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई हैकई फ्लाइट तो अभी से फुल हैंकिराये में कमी यात्रियों की बढ़ती क्षमता और तेल की कीमतें घटने के कारण हुई हैबाबतपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता का कहना है कि बाबतपुर एयरपोर्ट पर 30 फ्लाइट अलग-अलग रूट के लिए उड़ान भरती हैंफ्यूल का रेट तो ऑयल कंपनियां तय करती हैं

पैसेंजर्स को राहत

एयर फेयर में कमी से यात्रियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि सबसे बड़ा पर्व दिवाली नजदीक हैऐसे में एयर फेयर में 25 परसेंट तक की कमी आने से लोग इसका लाभ उठा रहे हैैंकिराया कम होने से कम पैसे में अपने घर जा सकेंगेविशेषकर उन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है जो दिवाली पर अपने परिवार संग त्योहार मनाना चाहते हैं

एयर फेयर में कमी

ट्रेवेल संचालकों के मुताबिक वाराणसी-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराए में भी कमी आई हैइस रूट के लिए पिछले साल (10-16 नवंबर) तक किराया 7100 रुपए था, जो इस बार घटकर 6400 रुपए हो गयावाराणसी से दिल्ली का किराया भी लगभग इतना हैयही नहीं वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट के किराये में भी कमी आई हैपिछले साल 8200 रुपए थावहीं, इस बार घटकर 7500 हो गया हैइसी तरह से बेंगलुरू का किराया पिछले साल 8500 रुपए था जो घटकर 7700 हो गया

तेल के दाम में कमी का फायदा

किराये में कमी का दूसरा बड़ा कारण तेल की कीमतों में कमी आना हैइस साल तेल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को किफायती विकल्प मिल रहे हैंएयर कंपनियों को भी इसका फायदा हो रहा है

वाराणसी एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी

बनारस में हवाई पैसेंजर भी बढ़ गए हैैंसबसे अधिक वाराणसी से नई दिल्ली की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या हैइन लोगों को घटे एयर फेयर का ज्यादा फायदा होगाइसके बाद बाबतपुर से मुंबई जाने वाले यात्री शामिल हंै

बनारस से दिवाली पर एयर फेयर

सिटी ----- लास्ट ईयर ------ इस बार

दिल्ली ---- 7200 --------- 6500

कोलकाता -- 7100 --------- 6400

मुंबई ------ 8200 --------- 7500

बेंगलुरू ---- 8500 --------- 7700

फैक्ट एंड फाइल

30 फ्लाइट बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन भरती हैं उड़ान

08 फ्लाइट दिल्ली के लिए जाती हैैं

06 फ्लाइट मुंबई के लिए जाती हैैं

16 फ्लाइट अन्य शहरों के लिए

180 पैसेंजर्स एक फ्लाइट में करते हैं यात्रा

सफर करने वालों को फेयर से लेना-देना नहीं होता हैबुकिंग कराते हैं और सफर करते हंैलाभ उन्हीं को होगा जो लोग किराया देखते हैं

-पुनीत गुप्ता, डायरेक्टर, बाबतपुर एयरपोर्ट

बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 30 से अधिक फ्लाइट चलती हैंत्योहारी सीजन में फ्यूल के दाम कम हुए हैं तो काफी लोगों को राहत मिलेगी

-मनोज मद्धेशिया, मेंबर, एयरपोर्ट सलाहकार समिति

त्योहार के सीजन में एयर फेयर बढ़ ही जाता हैअगर किराया कम हुआ है तो अच्छी बात हैइसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा

अभिषेक सिंह, ट्रेवेल संचालक

तेल कंपनियों ने फ्यूल का दाम कम किया हैइससे आम पब्लिक की कनेक्टिविटी और बढ़ेगीज्यादातर लोग हवाई सफर से ही जाना चाहेंगे

पंकज सिंह, ट्रेवेल संचालक