वाराणसी : महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता दिखा रही हैं चाहे कार्यालय हो या फील्डपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने फील्ड में पहली बार महिला अधिशासी अभियंता की तैनात की हैपंखुड़ी गर्ग को नगरीय विद्युत परीक्षण खंड द्वितीय का अधिशासी अभियंता बनाया गया हैइन्हें अब उपकेंद्र की जांच करनी हैसाथ ही बिजली चोरी भी रोकनी हैइस चुनौती को वह बखूबी स्वीकार कर रहीं हैं. पंखुड़ी ने पिछले सप्ताह ही नगरीय विद्युत परीक्षण खंड द्वितीय की जिम्मेदारी संभाली हैइससे पहले वे पूर्वांचल डिस्काम के आइटी विभाग में थीं, जिसमें आम लोगों से सीधा वास्ता नहीं होतापरीक्षण खंड में मीटर लगवाने, कोई गड़बड़ी हो तो इसकी जांच व मीटर बाइपास कर बिजली चोरी पर कार्रवाई की भी जिम्मेदारी होगीपंखुड़ी ने बताया कि अपने खंड के सभी बिजली घरों की अर्थिंग, सिलिका जेल (यह केमिकल नमी को सोखता है), मीटर आदि की जांच कर गुणवत्ता बढ़ाना प्राथमिकता है मीटर लगाने में लापरवाही पर कंपनी को चेतावनी -- शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी जीएमआर कंपनी की हैकाम में लापरवाही की जा रही हैयही कारण कि नगरीय विद्युत परीक्षण खंड द्वितीय में अभी तक मात्र 1600 स्मार्ट मीटर ही लग पाए हैंखंड की अधिशासी अभियंता पंखुड़ी गर्ग ने बताया कि आइडीएफ (इफार्म डिफेक्टिव मीटर) को बदलने में कंपनी लगातार लापरवाही कर रही हैपत्र लिखकर चेतावनी दी गई है