वाराणसी (ब्यूरो)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों व पीएसी जवानों के बीच मंगलवार रात मारपीट हो गईजवानों पर हास्टल में रहने वाले दो बाहरी युवकों को बचाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा कियासूचना पर कई थानों की फोर्स संग पुलिस अधिकारी परिसर में पहुंच गएपरिसर से पीएसी हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन कियापुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मामले को संभालने में लगे रहेछात्रों ने पीएसी के वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया

विश्वविद्यालय परिसर स्थित नरेन्द्र देव छात्रावास में रहने वाले छात्रों का आरोप है कि दो युवक बीते डेढ़ माह से हास्टल के एक कमरे में अवैध रूप से रह रहे थेमंगलवार रात नौ बजे दोनों शराब पी रहे थेकुछ छात्रों ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर आमादा हो गएइसकी जानकारी हास्टल के अन्य छात्रों को होने पर एकजुट हो गए और दोनों बाहरी युवकों की पिटाई करने लगेपिटाई से बचने के लिए दोनों पास की इमारत में मौजूद मेस की तरफ भागेइसी इमारत में कैंप कर रहे पीएसी के जवान दोनों बाहरी युवक के पक्ष में आ गएयह बात छात्रों को नागवार गुजरी और पीएसी के जवानों से भिड़ गएदोनों पक्षों की ओर से लात-घूसे चलने लगेपीएसी जवानों व छात्रों के बीच मारपीट की जानकारी होने पर एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचेकिसी तरह से दोनों पक्षों को अलग कियाछात्र परिसर से पीएसी हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगेचीफ प्राक्टर प्रोअमृता ङ्क्षसह, चीफ वार्डेन टीपी ङ्क्षसह, डीसीपी प्रमोद कुमार भी मौके पर आ गएकिसी तरह से छात्रों को समझा-बुझाकर हास्टल में वापस भेजापुलिस दोनों बाहरी युवकों को मेडिकल के लिए मंडलीय अस्पताल ले गईजांच के लिए पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है