वाराणसी (ब्यूरो)। पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस के इंतजार की घडिय़ां काशीवासियों के लिए खत्म हो गईं। 15 सितंबर को देवघर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलकर वाराणसी पहुंचेगीनार्दन रेल प्रशासन की सूचना पर कैंट रेलवे स्टेशन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 15 सितंबर को तीन ट्रेनें चलेंगी, जिसमें दो अन्य वंदे भारत टाटा नगर से भुवनेश्वर और टाटा नगर से पटना शामिल हैंवीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए पीएम ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

वाराणसी में पांच अगस्त को वंदे भारत की नई रैक आई थी, जिसको लेकर रोजाना अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थेनार्दन रेल प्रशासन ने 15 सितंबर को देवघर से वाराणसी के बीच नई वंदे भारत चलाने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैंइसके बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रशासन बुधवार से तैयारियों में जुट गयाअपर रेल मंडल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का स्वागत किया जाएगानई ट्रेन किस प्लेटफार्म से चलाई जाएगी, इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ हैप्लेटफार्म नंबर 10 और 11 से चलाने में परेशानी के सवाल पर बोले कि कोई दिक्कत नहीं होगीहालांकि अंतिम निर्णय नहीं हुआ है

----------------

ये है ट्रेन शेड्यूल

- 6.20 बजे शाम में वाराणसी से चलकर 1.30 बजे रात में देवघर (जसीडीह) पहुंचेगी

- 3.15 बजे दोपहर में देवघर (जसीडीह) से चलकर 10.20 बजे रात में वाराणसी पहुंचेगी

- 22499 नंबर से देवघर से वाराणसी आएगी वंदेभारत

  • 22500 नंबर से वाराणसी से देवघर जाएगी वंदेभारत