वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस की वर्दी में शराब के लिए रुपये वसूलना एक युवक को भारी पड़ गयाडरे-सहमे लोग उसे रुपये दे भी रहे थेवसूली के दौरान युवक की जुबां से चच्चा शब्द सुन लोगों को उसके नकली पुलिसकर्मी होने की आशंका हुई तो उसे पकड़कर चेतगंज थाने ले आएपुलिस की पूछताछ में आरोपित मलदहिया निवासी तरुण कुमार निकला, जिसका चालान कर दिया गया

स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस की वर्दी में एक युवक रात नौ बजे चौकाघाट पर लोगों को धौंस देकर रुपये वसूल रहा थावह ऐसे ही लोगों को निशाना बना रहा था, जो देखने मात्र से नशे में प्रतीत हो रहे थेडरे सहमे लोग उसे रुपये देकर आगे बढ़ जा रहे थेउसी पुलिस वाले को रात 10 बजे लोगों ने तेलियाबाग चौराहे पर वसूली करते देखापुलिस वाले के व्यवहार पर आशंका हुई तो कुछ लोग वहीं खड़े हो गएवसूली के दौरान युवक ने एक व्यक्ति को चच्चा कहकर संबोधित किया तो लोगों को यकीन हो गया कि वह नकली पुलिस वाला हैआरोपित को पकड़कर लाने वालों में शामिल अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि नकली पुलिसकर्मी उनसे पहले चौकाघाट फिर तेलियाबाग में मिला, जिसके बाद उसे पकड़कर थाना लाया गयाचेतगंज पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से वह सलाखों के पीछे पहुंच गया