वाराणसी (ब्यूरो)। साहूपुरी स्थित मकान में एक लड़की की मथुरा के लड़के से शादी हुईपंडित ने मंत्रोच्च्चार के बीच वर-वधू के सात फेरे करवाएशादी में वर और बधू पक्ष के लोग मौजूद रहेशाम में लड़की का भाई अपनी बहन को ङ्क्षवध्यालय दर्शन कराने के बात विदाई की बात पर अड़ गया और जबरदस्ती लेकर जाने लगाआशंका होने पर मथुरा से आए दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन को लेकर रामनगर थाने पहुंचे तो ठग गिरोह की करतूत उजागर हुईपुलिस कथित दुल्हन से पूछताछ कर गिरोह के बारे में देर रात तक जानकारी जुटाने में लगी रही

मथुरा जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत शांतिनगर कालोनी निवासी सूरज की शादी प्रयागराज के एक बिचौलिए के माध्यम से वाराणसी के रामनगर में तय हुईसूरज अपने चाचा पन्नालाल जैन व अन्य स्वजन के साथ शुक्रवार सुबह वाराणसी आ गयासभी कैंट स्थित एक होटल में रुकेतय समय के अनुसार दूल्हा पक्ष के लोग पड़ाव स्थित साहूपुरी में एक घर पहुंचे, जिसे दुल्हन का घर बताया गया थाशादी से पूर्व लड़की वालों ने एक लाख 50 हजार रुपये ले लिए, जिसके बाद शादी की रस्में पूरी कराई गईंदूल्हा पक्ष दुल्हन को लेकर कैंटोमेंट स्थित एक होटल पहुंचा, जहां से देर शाम सभी मथुरा जाने की तैयारी जुटे थेसभी आटो में बैठकर कैंट स्टेशन जाने को निकले थे कि युवती का भाई बनकर पहुंचा एक युवक वहां जा पहुंचाउसने कहा कि बहन को पहले ङ्क्षवध्याचल दर्शन कराना है, जिसके बाद ही विदाई होगीलड़के वाले राजी नहीं हुए और बातचीत चली रही थीइसी दुल्हन ने भागने की कोशिश कीठगी की आशंका पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन उसके भाई को रोकने की कोशिश की तो कथित भाई भाग निकलामामला रामनगर थाने पहुंचा तो पुलिस पहले घटना चंदौली का बताते हुए टालने की कोशिश कीमथुरा के लोग अड़े और ऊपर से फोन आने पर पुलिस प्रकरण में जांच शुरू कर दी हैकथित दुल्हन पांडेयपुर की निवासी बताई गई है