वाराणसी (ब्यूरो)। छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़ दें तो सावन का पहला सप्ताह लगभग सूखा ही गयाउमस भरी गर्मी, बादलों की ओट से तीखी चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा हैमानसूनी द्रोणिका, बादल, भरपूर आद्र्रता, पुरवा हवा यानी सारी परिस्थतियां अनुकूल होते हुए भी सावनी घटाओं झमाझम की वर्षा नहीं दिखीमौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अब अगले सप्ताह सोमवार के बाद ही शायद मेघ कुछ सावनी ²श्य उपस्थित कर सकें

सावन के प्रथम सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों की अपेक्षा एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक 37 डिग्री रहान्यूनतम तापमान में भी ग्रामीण क्षेत्रों में दो डिग्री तो शहर में एक डिग्री की वृद्धि हुई और यह भी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस पर रहाइस बीच 83 70 प्रतिशत के बीच आद्र्रता बनी रहीचिलचिलाती धूप और उमस भरे पसीने वाली गर्मी पूरे दिन परेशान करती रही

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोमनोज कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि मानसूनी द्रोणिका की विरलता के चलते ऐसा हो रहा हैसंभावना है कि द्रोणिका आगामी सप्ताह के सोमवार के बाद कुछ मजबूत स्थिति में आए और सावन की घटाएं झूमकर बरसेंवह बताते हैं कि ङ्क्षवध्याचल के दक्षिण में मध्य प्रदेश की सीमा में पानी वाले बादल हैं, बस इधर नहीं आ पा रहेवरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रोएसएन पांडेय का कहना है कि बनारस हीट आइलैंड बना हुआ है, इसलिए सारी परिस्थितियां अनूकूल होते हुए भी यहां वर्षा नहीं हो पा रही हैअब अगले सप्ताह की ही उम्मीद की जा सकती है