वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी के अलावा आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों को सभी जिलों में घने बादलों की उपस्थिति बनी हुई है। बुधवार को आसपास के जनपदों में कहीं सुबह से तो कहीं दोपहर से कहीं तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बरसात हुई। बनारस शहर में यह महज रिमझिम तक ही सीमित रही। बीते 24 घंटों में महज एक मिमी वर्षा रिकार्ड की गई जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह नाममात्र की ही रही। पूरे दिन बादल छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहा। दोपहर बाद रिमझिम वर्षा ने इसे और शीतल बना दिया। अधिकतम तापमान में हालांकि बीते 24 घंटे की अपेक्षा 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। फिर भी यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी मामूली बढ़त के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम है। इस दौरान आद्र्रता अधिकतम 98 प्रतिशत और न्यूनतम 81 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक अच्छी वर्षा की संभावना जताई है।