वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नगर निगम क्षेत्र के व्यस्ततम 29 किमीपरिधि की इंच-इंच भूमि को अतिक्रमण मुक्ति के लिए शुक्रवार को अमोघ शस्त्र चलाया। 46 पुलिसकर्मियों को नामित करते हुए अलग-अलग को विभिन्न क्षेत्र में निर्धारित स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने का जिम्मा सौंप दियाअतिक्रमण भूमि का पैमाना न्यूनतम 150 मीटर और अधिकतम दो किमीरखा गया हैमानीटङ्क्षरग की जिम्मेदारी छह सहायक पुलिस आयुक्तों को सौंपी गई हैपुलिस आयुक्त के औचक निरीक्षण में कहीं अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का जिम्मा उठाने वाले प्रभारी निरीक्षक, पुलिस चौकी प्रभारी और दारोगा को निलंबित कर दिया जाएगा

-----------------------

इन थाना एरिया में अतिक्रमण

दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, मंडुवाडीह, रोहनिया, लोहता, सारनाथ, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, कैंट थाना क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी की गई है

-----------------------

फैक्ट एंड फीगर

-15 प्रभारी इंस्पेक्टर

-25 पुलिस चौकी प्रभारी

-06 दरोगा होंगे

-06 सहायक पुलिस आयुक्त

------------------------

क्राइम मीङ्क्षटग में कसे गए थानेदार, मिली जिम्मेदारियां

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को काशी जोन के पुलिस अधिकारियों और थानेदारों संग मीङ्क्षटग कीथानावार अपराधों की समीक्षा करने के बाद क्राइम कंट्रोल के सख्त निर्देश संग पूर्व की घटनाओं के राजफाश की बात कहीउनका जोर आईजीआरएस की समस्याओं का 10 दिन में निस्तारण पर रहाउन्होंने कहा कि अपराधियों पर गुंडा/गैंगस्टर की कार्रवाई करेंमिशन शक्ति अभियान में तेजी लाएंकहाकि थानों पर लोगों का सम्मान करें तथा उनकी परेशानी सुनने में कोताही न बरतें