वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi News: धनतेरस और दीपावली को लेकर मार्केट में गजब की भीड़ दिख रही हैहर कोई लेटेस्ट इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का आर्डर देने में मशगूल हैइनमें एसी, टीवी, फ्रिज, एलईडी टीवी, गीजर से लेकर वाशिंग मशीन शामिल हैइस बार शोरुम संचालकों ने लेटेस्ट मॉडल की एसी, फ्रीज, गीजर को शोरुम में सजा रखे है, जिसकी बंपर डिमांड है

एलईडी, फ्रीज की डिमांड
दुकानों पर एलइडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन समेत माइक्रोवेव जैसे घरेलू सामान दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैंदुकानदारों को एलईडी टीवी की बिक्री जोरों पर चल रही हैकारोबारियों की मानें तो इस बार उत्पादों की कीमतों में भी करीब 10 से 15 फीसद का इजाफा हुआ हैबाजार में 32 इंच स्क्रीन की टीवी करीब आठ हजार रुपये से लेकर 15-16 हजार रुपये तक उपलब्ध हैविभिन्न ब्रांडों की वाशिग मशीन व फ्रीज भी 10 से 25 हजार रुपये तक मार्केट में उपलब्ध हैपांच से 25 हजार रुपये की रेंज का साउंड सिस्टम भी लोगों को भा रहा है

आरओ वाटर भी
स्वास्थ्य के लिए चिंतित लोगों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए आरओ वाटर फिल्टर भी बाजार में मौजूद हैइंडक्शन चूल्हा, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रानिक्स सामानों के विक्रेताओं को इस बार बाजार से काफी उम्मीदें हैं

फाइनेंस की सुविधा
खास यह है कि अबकी तमाम कंपनियां डेबिट, क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक व फाइनेंस पर दो ईएमआई की छूट दे रही हैंबड़े शोरूम में आने वाले अधिकतर ग्राहक बड़े इलेक्ट्रानिक आइटम की मांग कर रहे हैंबेहतर पिक्चर क्वालिटी बड़ी साइज को स्मार्ट एलईडी व ओएलईडी की बिक्री अधिक है

साइड बाई साइड फ्रीज की मांग
बाजार में हाट एंड कूल एसी का भाव महज 40 हजार रुपये है, जो सामान्य से मात्र दो-तीन हजार रुपये अधिक हैइसमें आक्सीजन बर्निंग नहीं हैघुटन भी नहीं होती हैइसलिए लोग इसकी खरीद कर रहे हैं। 55 इंच की एलईडी 1.20 लाख व 42 इंच की कीमत 90 हजार हैइसके अलावा इस बार साइड बाई साइड फ्रीज की भी खूब मांग हो रही हैयह आलमारी की तरह खुल रहा हैइसकी कीमत लगभग 60 हजार से 1.50 लाख है

खूब खरीद रहे आइटम
विभिन्न शर्तों के अनुसार 10 से 30 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलने से लोग इलेक्ट्रानिक सामान खूब खरीद रहे हैंडिस्काउंट रेट पर भी यह सुविधा हैसबसे अधिक बिकी ओएलईडी, हाट एंड फूल एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन की हो रही हैकाशिका इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि बाजार में दो माह की सुस्ती के बाद तेजी आई हैटीवी व सोलर पैनल की भी खूब बिक्री हो रही हैक्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीद पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक का भी आफर चल रहा हैसबसे अधिक 43 इंच के ऊपर की ही स्मार्ट एलईडी बिक रही हैब्लू टूथ व इंटरनेट की सुविधा होने के कारण लोगों को आसानी हो रही है

इलेक्ट्रानिक बाजार में रौनक बढ़ी हैलोग दिवाली व लगन के लिए भी खरीदारी कर रहे हैएलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित बड़े आइटमों की अधिक बिक्री हो रही हैकैशबैक की स्कीम ने इस बार बाजार में बूम ला दिया है

अजीत उपाध्याय, निदेशक, काशिका इलेक्ट्रानिक एंड फर्नीचर्स

शोरूम में नई तकनीकी युक्त तमाम प्रोडक्ट आए हैंकंपनियां कई आफर दे रही हैंधनतेरस व दिवाली पर और तेजी आने की उम्मीद हैअगले माह से लग्न का सीजन शुरू हो रहा हैऐसे में टीवी, फ्रीज वाशिंग मशीन की बिक्री हो रही है

शुभम सिंह, निदेशक, एमसी वल्र्ड