वाराणसी (ब्यूरो)इस भीषण गर्मी में एक मिनट भी बिजली का जाना भारी पड़ रहा हैबावजूद इसके बिजली की लुकाछिपी जारी हैबड़ा लालपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े विश्वनाथ पुरी कालोनी में 23 घंटे में बिजली उपभोक्ताओं की 55 बार लाइट कटीबिजली के बार-बार आने-जाने से उपभोक्ता परेशान रहेपरेशान लोगों ने संबंधित जेई से शिकायत की लेकिन उन्होंने अनदेखी करने के साथ फोन न उठाने का आरोप लगाया

भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर, तार, पोल, जंफर आदि गर्म हो जा रहे हैंयहीं कारण कि लोकल फाल्ट की समस्या भी बढ़ रही हैनटिनियादाई मंदिर के पास स्थित विश्वनाथ पुरी कालोनी निवासी अरुण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 12 जून की रात 11 बजे से 13 जून की रात 10 बजे तक 55 बार बिजली ट्रिङ्क्षपग हुईउन्होंने इसको नोट भी कियाबताया कि 55 बार में कभी 10, 15 या 30 मिनट के लिए बिजली गुल हुईइसकी शिकायत के लिए जब संबंधित जेई को फोन किया तो एक बार तो उन्होंने उठा लिया, लेकिन उसके बाद नहीं उठाएवहीं सीएम योगी कर का आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अधिकारी सीयूजी मोबाइल नंबर पर 24 घंटे सक्रिय रहेउधर, दौलतपुर उपकेंद्र क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह छह बजे से एक-एक घंटे के अंतराल पर बिजली की आवाजाही जारी थीआशादीप परिवर्तक पर ट्राली परिवर्तक लगाने के लिए लगभग 15 मिनट के लिए शट डाउन लिया गया थाइसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी बार-बार बिजली कट रही थी