वाराणसी (ब्यूरो)। गोपालगंज बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भितभेरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित आनलाइन गेम खेलने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के चार एवं उत्तर प्रदेश के आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सात लैपटाप, ४२ मोबाइल फोन, २२ चार्जर, एक वाइ-फाइ राउटर, ७५ सिमकार्ड, पांच बैंक पासबुक, १६ एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड तथा छह चेकबुक बरामद किए गए।
सभी आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रजेंद्रपुर देहाती थाना क्षेत्र के रौजा गाजीपुर गांव निवासी शिवम सिंह, कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार पटेल व ओमप्रकाश यादव, भिखीभौड़ा गांव निवासी रामदत्त कुमार, सोहवल थाना क्षेत्र के सुजानपुर बवाडे गांव निवासी प्रशांत कुमार सिंह, कोतवाली थाना क्षेत्र के रायगंज गांव निवासी गौस अहमद, सोहवल थाना क्षेत्र के बवाड़ा गांव निवासी अभिषेक यादव व भिखीगौड़ा गांव निवासी राहुल शर्मा के रूप में की गई है।