वाराणसी (ब्यूरो)'सपने वो नहीं हैं, जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने देंÓ 'देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता हैयह प्रेरणापूर्ण विचार 'द पीपल्स प्रेसिडेंटÓ पूर्व राष्ट्रपति स्वडॉएपीजे अब्दुल कलाम के हैंआज डॉएपीजे अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती मनाई जाएगीआज का दिन स्टूडेंट्स को समर्पित हैवैसे भी शिक्षा के लिहाज से बनारस खास हैबीएचयू में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को इनोवेशन के लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं दी जाती हैं, जिसके तहत वे अपने सब्जेक्ट के अध्ययन के साथ-साथ नवाचार के क्षेत्र में भी नित नई खोज करते हैंआईआईटी बीएचयू के भी ऐसे कई स्टूडेंट हैं, जिन्होंने पढ़ाई के दौरान ही ऐसे कई इनवेंशन किए, जोकि समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं और लोगों के जीवन को आसान बनाते हंैआज वल्र्ड स्टूडेंट डे पर आपको अपनी लाइफ में बुलंदियों को छूने वाले स्टूडेंट्स के बारे में बताएंगे

पर्यावरण में केमिकल का पता लगाती है चिप फोटो

आईआईटी (बीएचयू) के जैव रासायनिक अभियांत्रिकी स्कूल की दो पीएचडी शोधार्थी रोहिणी कुमारी और डाफिका एसडेखार को उनके उत्कृष्ट अनुसंधान उपलब्धियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इलेक्ट्रोकेमिकल विज्ञान और प्रौद्योगिकी (आईकनेस्ट 2024) में सम्मानित किया गयाडॉप्रांजल चंद्रा, एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया कि रोहिणी कुमारी का शोध पर्यावरण में केमिकल का पता लगाता है, जोकि लोगों के जीवन के लिए खतरनाक होते हैंयह एक 2 एमएम की चिप है जिसका नाम नैनोइलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसिंग चिप हैइसे तैयार करने में दो साल लग गएवहीं डाफिका एसडेखार को सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैउनका शोध पिकलोरम के पता लगाने के लिए रासायनिक रूप से संशोधित मल्टीवॉल्ड कार्बन नैनोट्यूब और रिड्यूस्ड ग्राफीन ऑक्साइड नैनोकंपोजिट का डिजाइन और निर्माण पर आधारित हैयह संवेदनशील नैनोकंपोजिट सेंसर पिकलोरम, जो एक व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला हर्बीसाइड हैआसान भाषा में समझें तो यह बता देता है कि मिट्टïी में कितनी मात्रा में क्या मिलाना है, जिससे पेड़ सुरक्षित रह सके

हिंग्लिश में नहीं कर सकेंगे अभद्र टिप्पणी फोटो

आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं ने एआई पद्धति से सोशल मीडिया प्लेटफार्म की अभद्र सामग्री से निपटने का प्रभावी समाधान ढूंढाकेवल एक भाषा में ही अभद्र सामग्री की पहचान करना चुनौतीपूर्ण है और जब यह मिश्रित-भाषा की होती है तो यह और भी जटिल हो जाती हैहालांकि अंग्रेजी जैसी उच्च संसाधन वाली भाषाओं में साइबर बुलिंग से निपटने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं, लेकिन मिश्रित-भाषा संदर्भों पर बहुत कम ध्यान दिया गया हैडॉ आरचौधरी के मार्गदर्शन में विभाग के शोध छात्र पारस तिवारी के शोध ने देवनागरी-रोमन मिश्रित टेक्स्ट की जटिलताओं का गहन विश्लेषण किया और 20.38 प्रतिशत प्रासंगिकता स्कोर के साथ कोड-मिश्रित अपमानजनक टेक्स्ट उदाहरणों को एकत्र और एनोटेट करने के लिए एक किफायती पद्धति तैयार की हैयह शोध बहुप्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल स्प्रिंगर लिंक के लैंग्वेज रिसोर्स एंड इवाल्युवेशन में जनवरी 2024 में प्रकाशित हो चुका है

--------------

इसलिए मनाते हैैं वल्र्ड स्टूडेंट डे

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉएपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 15 अक्टूबर को वल्र्ड स्टूडेंट डे मनाया जाता हैहर साल कोई विशेष थीम होती हैसाल 2024 में इस दिवस की थीम छात्रों को परिवर्तन के एजेंट बनने के लिए सशक्त बनाना हैइसका उद्देश्य जिम्मेदारी, दृढ़ता और सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका में जोर देना है

आज का यूथ अपने सपनों को लेकर काफी एक्टिव हैकम उम्र में ही कई ऐसे इनवेंशन कर रहा है जोकि समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं

-प्रोअमित पात्रा, डॉयरेक्टर, आईआईटी बीएचयू

बीएचयू की प्रमुख रिसर्च

1. वैज्ञानिकों ने नील हरित शैवाल की नई प्रजाति सायनोबैक्टीरिया की खोज की हैइससे जैवविविधता के संरक्षण को नया आयाम मिलेगाये खोज भारत में जैवविविधता के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण हैखास ये कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से इस तरह की यह पहली खोज है

2. बीएचयू और आईआईटी सहित तमाम संस्थान शोध कर रहे हैं। 200 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच से पता चला कि रामायणकालीन जनजातियों का डीएनए भारत की सभी जनजातियों में पाया जाता हैअभी यह शोध लंबा चलेगा

3. बीएचयू में विश्व भर को दहलाने वाली कोरोना महामारी पर रिसर्च हुई हैरिसर्च का परिणाम चौंकाने वाला रहाबीएचयू में कोविड-19 पर हुई रिसर्च में भारतीयों के इस रोग से मुकाबले में अधिक सक्षम होने की बात कही गई थीरिसर्च में यह बात सामने आई थी कि भारत और दक्षिण एशियाई देशों के लोग कोविड-19 से मुकाबले में दुनिया के बाकी देशों से अधिक मजबूत हैं