वाराणसी (ब्यूरो)। दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बस, टे्रन, क्रूज और फ्लाइट का सफर काफी रोमांच भरा होगा। आम पब्लिक के साथ पर्यटकों की सहूलियत के लिए रोडवेज ने सिटी में दौड़ रही ई-बस का किराया घटा दिया है। रेलवे ने त्योहारों पर भीड़ से निपटने के लिए वाराणसी से चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। काशी के साथ प्रयागराज और अयोध्या आने वाले पर्यटक जल्द गंगा की लहरों के बीच मिनी क्रूज बोट का लुत्फ उठा सकेंगे। चार विशेष इलेक्ट्रिक बोट के संचालन की प्रक्रिया जल्द पूरी होने जा रही है। एसी युक्त 50 सिटिंग कैपेसिटी वाली एक बोट व 30 सिटिंग अगला कैपेसिटी वाली 2 बोट का संचालन किया जाएगा। वाराणसी एयरपोर्ट से बहुत जल्द ही सहारनपुर व देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है।
इलेक्ट्रिक और सिटी बसों का किराया दो से पांच रुपए होगा कम फोटो ई बस
सिटी बस यात्रियों को किराये में राहत देने की योजना है। इलेक्ट्रिक बस और सिटी बस की साधारण सेवाओं में दो से पांच रुपए तक किराया सस्ता हो जाएगा। इस आशय का पत्र नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को जारी कर दिया है। सिस्टम में नया किराया फीड करने के बाद इसी सप्ताह से इसे लागू करने की तैयारी है। इलेक्ट्रिक बस का वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों पैसे लौटाने में फजीहत के चलते किराये को राउंड फिगर कर दिया गया था। इसका असर यात्रियों की जेब पर भी पड़ा। मजबूरन उन्हें दो से पांच रुपए अतिरिक्त चुकाना पड़ता था। यात्रियों से मिले फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए किराये में पुन: विचार करने का निर्णय लिया गया।
नए किराये का स्लैब
इलेक्ट्रिक बस :
0 से 4 किलो मीटर 10 रुपए
04 से 7 किलो मीटर 15 रुपए
10 से 13 किलो मीटर 25 रुपए
20 से 24 किलो मीटर 40 रुपए
70 से 76 किलो मीटर 85 रुपए
साधारण सिटी बस
0 से 4 किलोमीटर 5 रुपए
04 से 7 किलोमीटर 10 रुपए
10 से 13 किलोमीटर 20 रुपए
20 से 24 किलोमीटर 35 रुपए
70 से 76 किलोमीटर 80 रुपए
सिटी बस के किराए में राहत देने की योजना है। नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देशानुसार इसे लागू कराया जाएगा।
-गौरव वर्मा, प्रबंध निदेशक, वीसीटीएसएल
वाराणसी से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेन
त्योहार पर ट्रेनों में होने वाले रश से निपटने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी। दशहर से छठ पूजा तक होने वाले त्योहार को देखते हुए रेलवे अक्तूबर व नवंबर माह में वाराणसी से चार ट्रेनें चलाई जाएंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि वाराणसी से श्री माता वैष्णोदेवी के अलावा दिल्ली भटिंडा, चंडीगढ़ के लिए छह अक्तूबर से 17 नवंबर के बीच साप्ताहिक ट्रेनों को संचालित किया जाएगा।
गंगा में जल्द दिखेगा कैटामारन
महाकुंभ से पहले पर्यटकों के लिए काशी, प्रयागराज और अयोध्या में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अयोध्या, काशी और प्रयागराज आने वाले पर्यटक जल्द रोमांचक जल भ्रमण का आनंद ले सकेंगे। प्रयागराज में पर्यटक मिनी क्रूज बोट का लुत्फ उठा सकेंगे। जबकि अयोध्या व वाराणसी में 4 विशेष इलेक्ट्रिक बोट के संचालन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होने जा रही है। योजना के तहत अयोध्या में एसी युक्त 50 सिटिंग कैपेसिटी वाली एक बोट तथा 30 सिटिंग अगला कैपेसिटी वाली 2 बोट का सरयू नदी में नया घाट से संचालन लेख होगा। जबकि वाराणसी में गंगा नदी में एसी युक्त 50 सीटर इलेक्ट्रिक बोट रविदास घाट पर जल्द ही पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित कैटामारन में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं प्रयागराज में दो मिनी क्रूज बोट में 30-30 लोगों व 06 मोटर बोट में 6 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था है। इन बोटों के अलावा दो रेस्क्यू बोट भी हैं। इनके संचालन की प्रक्रिया पर्यटन निगम के द्वारा शुरू कर दी गई है।