वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस की सड़कों पर अब ई-रिक्शा की मनमानी नहीं चलेगीअगस्त के लास्ट वीक में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर में जाम के लिए काफी हद तक जिम्मेदार ई-रिक्शा को लेकर लेट-अस अन-जाम वाराणसी कैम्पेन चलाया गया थाशहर के हालात, जाम प्लेस, -रिक्शा का जमावड़ा, ट्रैफिक पुलिस की पुरानी कार्ययोजना और ई-रिक्शा संगठन के प्रपोजल को प्रमुखता से प्रकाशित किया गयाइस कैम्पेन को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने संज्ञान लियाकरीब एक सप्ताह तक काफी मंथन किया गयाआखिरकार शुक्रवार को यातायात पुलिस सभागार में ई-रिक्शा चालकों, यूनियन, व्यापारियों व शहर के विशिष्टजनों की मौजूदगी में शहर में सुगम यातायात के लिए ई-रिक्शा का रूट निर्धारण कर दिया गयाइसके साथ ही रूटवार संख्या भी तय कर दी गई हैउनके पहचान के लिए कलर पट्टी भी निर्धारित कर दिया गयायह नई व्यवस्था दस सितंबर से लागू करने की तैयारी हैसबसे पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन में लागू किया जाएगा

रूटवार कलर कोडिंग

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने पीपीटी के जरिए ई रिक्शा के रूट निर्धारण योजना की जानकारी दीशहर के प्रमुख मार्गों पर निर्धारित संख्या में ई रिक्शा चल सकेंगेइसके लिए काशी जोन को चार रूट में बांटा गया हैजिन ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन जिस रूट के पते पर किया गया है, वह उसी रूट पर चलेंगेनिर्धारित रूट पर चलने वाले ई रिक्शा को कलर पट्टी के साथ क्यूआर कोड दिया जाएगाजिसको स्कैन करने पर उसके रूट समेत सभी जानकारी मिल जाएगी

रूट नंबर 1 में रेड कोड

कोतवाली, जैतपुरा, आमदपुर थाना क्षेत्र में 5071 ई रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, वह इस रूट पर चल सकेंगेइनका कलर कोड रेड है

रूट नंबर 2 में यलो कोड

रूट संख्या दो चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध और सिगरा थाना क्षेत्र में 3362 रजिस्टर्ड ई रिक्शा चलेंगेइनका कलर कोड यलो है

रूट नंबर 3 में ग्रीन कोड

रूट संख्या तीन भेलूपुर थाना क्षेत्र में 2786 ई रिक्शा को चलने की अनुमति होगी, जिनका कलर कोड ग्रीन है

रूट नंबर 4 में ब्ल्यू कोड

रूट संख्या चार लंका, चितईपुर थाना क्षेत्र में 2507 ई रिक्शा रजिस्टर्ड हैं जो इस रूट पर चलेंगेउनका कलर कोड ब्ल्यू है