Varanasi News: स्मार्ट सिटी वाराणसी की सड़कों पर नियम-कायदों को ताक पर रखकर बेखौफ ई-रिक्शा दौड़ाए जा रहे हैं। आधे से अधिक ई-रिक्शा की स्टेयरिंग नाबालिगों और नौसिखियों के हाथ में है। वे ई-रिक्शा को लापरवाही और अनियंत्रित गति से सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है। शहर के इंग्लिशिया लाइन, जंगमबाड़ी के पास अक्सर ई-रिक्शा का जमावड़ा रहता है

केस-1 नई सड़क

वाराणसी (ब्यूरो)। ई-रिक्शा यूपी 65 एलटी 9796 का हैंडिल नाबालिग के हाथ में थायह गिरिजाघर से लहुराबीर तक रोजाना सुबह से रात चलता हैइस रूट में सिर्फ यही नहीं, इसके जैसे कई नाबालिग लड़के हैं, जो बेखौफ होकर पुलिस की नजरों के सामने से ई-रिक्शा से भर्राटा भरते हैं

केस-2 सिगरा

-रिक्शा यूपी 65 एलटी 8574 की स्टेयरिंग भी नाबालिग के हाथ में नजर आईयह सिगरा से रथयात्रा की ओर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा थाइस रूट पर आधे से अधिक ई-रिक्शा की स्टेयरिंग नाबालिग लड़कों के हाथों में होती है, जो सुबह से रात तक पब्लिक को बैठाकर ई-रिक्शा से भर्राटा भरते हैं

स्मार्ट सिटी वाराणसी की सड़कों पर नियम-कायदों को ताक पर रखकर बेखौफ ई-रिक्शा दौड़ाए जा रहे हैंआधे से अधिक ई-रिक्शा की स्टेयरिंग नाबालिगों और नौसिखियों के हाथ में हैवे ई-रिक्शा को लापरवाही और अनियंत्रित गति से सड़कों पर दौड़ा रहे हैंइससे दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती हैशहर के इंग्लिशिया लाइन, जंगमबाड़ी के पास अक्सर ई-रिक्शा का जमावड़ा रहता हैअधिकतर ई-रिक्शा पर स्टेयरिंग संभालते नाबालिग ड्राइवर दिख जाएंगेसवारी बैठाने के लिए सभी में जबर्दस्त होड़ दिखती हैजैसे ही सवारी भरी, ये भीड़ को चीरते हुए निकल लेते हैंकमोबेश ऐसा ही हाल पीलीकोठी, गोलगड्डा, चौकाघाट, कचहरी, गोदौलिया, लंका, सारनाथ, कैंट, कमच्छा, मैदागिन, लहुराबीर, रथयात्रा समेत दो दर्जन से अधिक चौराहों का है

संचालन का कोई नियम नहीं

शहर में ई-रिक्शा संचालन का कोई नियम नहीं हैजिले में ई-रिक्शा बेचने की एजेंसियां भी बहुत हैंइनका पंजीयन एआरटीओ कार्यालय में होता हैपंजीयन के दौरान ड्राइवर का लाइसेंस होना अनिवार्य है, लेकिन परमिट की कोई व्यवस्था नहीं होने से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैइस कारण इनका रूट निर्धारण नहीं हो पा रहा

एक दिन में 100 से अधिक चालान

-रिक्शा की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैजिन ई-रिक्शा का फिटनेस नहीं हैउनको सीज किया जा रहा हैबीते एक महीने में दो हजार से अधिक ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई हैपिछले शुक्रवार को फिटनेस व परमिट के बिना सड़क पर चलने वाले 100 से अधिक आटो व ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने सीज किया था

दुरुपयोग भी बढ़ा

-रिक्शा का चलन बढऩे से इसका दुरुपयोग भी बढ़ गया हैलालच में इसकी कमान अभिभावकों ने नाबालिगों के हाथों में थमा दी हैवहीं, कुछ नाबालिग अपने शौक पूरा करने व पैसा कमाने को ई-रिक्शा चला रहे हैंयह ई-रिक्शा को अनियंत्रित गति व लापरवाही व बिना किसी डर के दौड़ा रहे हैंइससे हर समय उसमें बैठी सवारियों को ही नहीं अन्य वाहनों व राहगीरों को भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है

नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार का जुर्माना

अभिभावक तो दस वर्ष से अधिक होने पर ही बच्चों को वाहन चलाना सिखा देते हैंफिर वह दो पहिया या चार पहिया वाहनों को बिना खौफ अनियंत्रित गति से दौड़ाते हैंअब नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माने का वाहन अधिनियम में प्रावधान हैवहीं, इसमें दुर्घटना होने पर वाहन का पंजीकरण निरस्त करने व तीन साल की सजा भी भुगतनी होगी

शुरुआत में मुख्य सड़क पर चार से पांच ई-रिक्शा चलते थे, लेकिन इस पर सफर अनसेफ थाप्रदूषण के लिहाज से इसका चलना सही है, लेकिन इतना भी नहीं कि परेशानी बन जाए

- मनोज शर्मा

शहर में दौड़ रहे अधिकतर ई-रिक्शा की स्टेयरिंग नाबालिग बच्चों के हाथ में हैइनकी लापरवाही और ओवरटेक की वजह से अक्सर दुर्घटना होती हैकई बार तो लोग चोटिल भी हो जाते हैं

- सुशील कुमार

ट्रैफिक सिपाहियों को चाहिए कि ई-रिक्शा चालक अगर नियम तोड़ें तो उसे गंभीरता से लेंउन पर तुरंत कार्रवाई करेंकार्रवाई नहीं करने से उसका मनोबल बढ़ता है

- आशुतोष सिंह

जिस तरह ओवर स्पीड करने पर बाइक और कार का चालान किया जाता हैउसी प्रकार ई रिक्शा का भी चालान होना चाहिएतभी समस्या का निदान होगा

- संतोष यादव

नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं हैइसके बाद भी वह वाहन चलाते या वाहन चलाते समय दुर्घटना करने के आरोप में पकड़े जाते हैं, तो गाड़ी के मालिक व अभिभावक को दोषी मानते हुए तीन साल की सजा के साथ 25 साल की उम्र तक दोषी नाबालिग को ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा

- श्यामलाल यादव, एआरटीओ प्रवर्तन