वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में लागू ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था से पब्लिक को काफी सहूलियत मिल रही हैअब बनारसी और पर्यटकों को ई-रिक्शा चालक भटका नहीं सकेंगे-रिक्शा को जारी क्यूआर कोड पर स्कैन करते ही रूट नंबर, थाना और मार्ग की जानकारी तुरंत आपके मोबाइल पर आ जाएगीउधर, निर्धारित रूट पर चलने के लिए जरूरी क्यूआर कोड व रंगीन पट्टी लेने के लिए ई-रिक्शा चालकों की भारी भीड़ शुक्रवार को भी ट्रैफिक पुलिस लाइन पहुंचीउनके लिए छह काउंटर लगाकर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक 400 से अधिक ई-रिक्शा चालकों को बार कोड व रंगीन पट्टी दी गईअन्य को निर्धारित समय पर आने के लिए टोकन दिया गया

छह काउंटर से दे रहे कोड

एडीसीपी राजेश पांडेय ने बताया कि रूट निर्धारण योजना लागू होने के बाद अब तक करीब 800 क्यूआर कोड व रंगीन पट्टी दी गई हैंभीड़ को देखते हुए अब छह काउंटर से टोकन और क्यूआर कोड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैहर काउंटर को कम से कम सौ बार कोड देने का लक्ष्य दिया गया हैबार व रंगीन पट्टी लेने के लिए ई रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन पेपर (आरसी), इंश्योरेंस, आधार, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस और फिटनेस प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैइसकी जांच करके जिस थाना क्षेत्र के पते पर पर ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हैउसके अनुसार उसे निर्धारित रूट की तय रंगीन पट्टी और क्यूआर कोड एक कंप्यूटर से जेनरेट करके दिया जा रहा है