वाराणसी (ब्यूरो)। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने 13 सरोवर-कुंड चिह्नित किए हैंइसमें अस्थायी सरोवर भी शामिल हैंइनकी सफाई भी तेज कर दी गई हैइसमें कंपनी बाग स्थित सरोवर व शंकुलधारा पोखरा की सफाई में मजदूर जुट गए हैंशहर में लगभग 300 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित होती हैंउन्हें विसर्जित करने के लिए कुंड पहले से तय किए जा चुके हैं

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दशहरा से पहले चिह्नित विसर्जन कुंडों, सरोवरों, कुंडों व तालाबों की सफाई कराने के साथ प्रकाश व्यवस्था व सड़कों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया हैनिगम के मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने बताया कि दशहरा से पहले चिह्नित विसर्जन कुंडों की सफाई पूर्ण ली जाएगी

चिह्नित अस्थायी सरोवर-कुंड

आदमपुर जोन : मछोदरी पार्क स्थित तालाब

कोतवाली जोन : कंपनी बाग स्थित सरोवर (मंदागिनी कुंड) व ईश्वरगंगी पोखरा

वरूणापार जोन : पहडिय़ा पोखरा व गणेशपुर पोखरा

-दशाश्वमेध जोन : लक्ष्मीकुंड, लहरतारा

-भेलूपुर जोन : शंकुलधारा पोखरा, बीएचयू परिसर व विश्व सुंदरी पुल के पास अस्थायी सरोवर

-ऋषि मांडवी जोन : भिखारीपुर, कंदवा

-रामनगर व सूजाबाद