वाराणसी (ब्यूरो)। चोलापुर एरिया के गुरवट गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आईमंगलवार सुबह किराये पर रह रही 42 वर्षीय महिला का खून से सना अधजला शव कमरे में मिलने से सनसनी फैल गईआसपास के लोगों को शक हुआ कि पति ने ही फावड़े से पत्नी की हत्या कर शव जला दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गयामौके पर पहुंची पुलिस पति के बारे में जानकारी कर ही रही थी कि तभी सूचना मिली कि करीब दो किमीदूर सुलेमापुर गांव के खेत में पति का शव भी पड़ा हैइस डबल मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस भी सकते में हैघटना के बाद मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉके एजिलरसन, डीसीपी चंद्रकांत मीणा पहुंचे थे तो शाम को खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचेउन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली

अंबेडकर नगर के थाना नेवादा के ग्राम सगरा निवासी संतोष ङ्क्षसह उर्फ राजू पत्नी आरती ङ्क्षसह (पूर्व में आरती गोस्वामी) उर्फ रूपाली के साथ पांच माह पूर्व चोलापुर के राजापुर निवासी नीरज ङ्क्षसह का मकान किराये पर लेकर गुरवट गांव में रहते थेसंतोष करीब 25 दिन वहां रुके होंगे कि पिता की तबीयत खराब होने पर आरती संग अंबेडकर नगर चले गएचार माह बाद सोमवार को संतोष, पत्नी आरती और ससुर बाबूलाल संग लौटे तो रात में सभी ने एक साथ भोजन किया और अपने-अपने कमरे में सो गएतड़के बाबूलाल ने कुछ जलने की गंध आने पर दरवाजा खोला तो सिलेंडर, गृहस्थी का सामान जला मिलाबेटी आरती का शव चारपाई पर जला पड़ा थाउन्होंने मकान मालिक नीरज ङ्क्षसह को सूचना दी तो पुलिस पहुंच पाईएसीपी डॉअतुल अंजान त्रिपाठी क्राइम सीन के लिहाज से आरती की हत्या तो संतोष का गला आगे से कसने के कारण उनकी मौत को आत्महत्या बता रहे हैंएडीसीपी टीसरवन के मुताबिक संतोष के मोबाइल का स्क्रीन खराब होने से पता नहीं चल सका कि उन्होंने किससे-किससे बात की हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर मिस्ट्री से काफी हद तक पर्दा उठेगा

संतोष और आरती ने की थी लव मैरिज

संतोष और आरती दोनों अंबेडकर नगर के रहने वाले थे। 25 वर्ष पूर्व संतोष की पत्नी का बीमारी से निधन हुआ, तो दूसरी ओर आरती भी पति के निधन से अकेली पड़ी थीजिसके बाद संतोष और आरती ने लव मैरिज कर लियादो दशक तक दोनों खुश थे, लेकिन अचानक क्या हुआ, यह तो पुलिस की जांच में ही सामने आएगा

मेहनतकश था दंपति

संतोष और आरती मेहनकश थे। 20 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया और अंबेडकर नगर से वाराणसी आ गएपहडिय़ा में किराये का कमरा लेकर जीविकोपार्जन को लालपुर स्थित टेंट हाउस में काम कर रहे थेतीन वर्ष पूर्व दंपति राजापुर बाजार में किराये का मकान लेकर अपनी मिठाई की दुकान चलाने लगेडेढ़ वर्ष पूर्व दोनों गुड़ बनाने की फैक्ट्री में काम करने लगे थे