वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में ये आम है कि आप अगर पहले से रूम बुक करके नहीं आए हैैं तो होटल व लॉज में ठहरना मुश्किल हो जाता हैऐसा कई बार होता हैऐसे हालात में चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि शहर की तमाम जगहों पर डोरमेट्री की सुविधा शुरू हो गई हैयात्री अपनी जरूरत के हिसाब से सिंगल, डबल बेड का रूम बुक कर सकते हैंइसके अलावा डोरमेट्री रूम भी उपलब्ध रहते हैं, जिसमें एक ही रूम में कई लोगों के ठहरने की सुविधा रहती हैइन रूम की बुकिंग आप मिनिमम 1 घंटे और मैक्सिमम 48 घंटे के लिए कर सकते हैंकुछ डोरमेट्री पर घंटे के हिसाब से भी बुकिंग की जा सकती हैइस रूम की बुकिंग मिनिमम 12 घंटे और मैक्सिमम 48 घंटे के लिए होती हैएक सिंगल पैसेंजर चाहे तो अपने लिए एक सिंगल बेडरूम, एक डबल बेडरूम या फिर डोरमेट्री में एक सिंगल बेड बुक करा सकता हैडोरमेट्री में 6 सिंगल बेड भी बुक किए जा सकते हैं

कम पैसे में ज्यादा सुविधा

इसका किराया 400 रुपये से शुरू होकर 800 रुपये तक है, जिसमें आप 5 घंटे के लिए रह सकते हंैअगर आपको डोरमेट्री में 24 घंटे के लिए रहना है तो 1200 रुपये तक देना हो सकता हैजब भी आप डोरमेट्री गूगल में सर्च करेंगे तो आपको लाइन से वाराणसी में डोरमेट्री रूम दिखाई देंगे, जिसमें उनकी वेबसाइट भी दी गई होगीआप उससे अपनी बुकिंग कर सकते हैंडोरमेट्री ओनर का कहना है कि इस समय यहां बहुत बुकिंग हो रही हैशनिवार को ही 20 बुकिंग हुई, जिससे डोरमेट्री फुल हो गया है

डोरमेट्री में मिलेगी अन्य सुविधाएं

डोरमेट्री में आपको सिर्फ रूम की सुविधा नहीं मिलेगी बल्कि यहां वाराणसी घूमने की भी सुविधा मिल जाएगीदरअसल, डोरमेट्री वाले आपको एक व्यक्ति प्रोवाइड कराएंगे, जोकि आपको पूरा बनारस घुमाएगाइसके लिए आपको तीन से पांच हजार रुपये तक चार्ज पे करना होगासाथ ही डोरमेट्री में गेम्स एरिया भी होता है और कई डोरमेट्री में आप अपने पेट को भी ला सकते हंै

नई डोरमेट्री ओपन की हैइसमें 5 घंटे रुकने का किराया 400 रुपये है, जिसमें लोग बुकिंग भी करा रहे हैंशनिवार को 20 बुकिंग हुई है

संजय सिंह, डोरमेट्री ओनर

डोरमेट्री में आप पेट को ला सकते हैंसाथ ही गेम एरिया भी मिलेगा, जिसमें गेम्स खेल सकते हैंआपके टूर के लिए भी लोग उपलब्ध कराए जाएंगे

राजीव निगम, डोरमेट्री ओनर