• वाराणसी (ब्यूरो)क्या आपको भी सड़क पर गाड़ी चलाते समय बार-बार बिना वजह के हॉर्न बजाने की आदत है या फिर आपके आसपास का कोई व्यक्ति ऐसा करता हैअगर ऐसा है तो इस आदत को जल्दी सुधार लीजिएक्योंकि हर महीने ऐसे लोगों का चालान कट रहा है जो बिना वजह के गाड़ी में हॉर्न या हूटर बजाते हैंइसलिए सावधान हो जाइये, क्योंकि ऐसा करने पर आपका 10,000 रुपये तक का चालान होगायातायात नियमों का उल्लंघन करना कानूनी अपराध है और इसके लिए आपका चालान तो होगा ही, साथ ही आपको जेल भी हो सकती है. 12,000 तक का कट सकता है चालान अगर आप बेवजह किसी नो हॉर्न जोन में हॉर्न बजाते हैं तो आपका चालान कट सकता हैइसके लिए ट्रैफिक पुलिस आपका 12000 रुपये तक का चालान काट सकती हैइसलिए जहां भी आपको पता चले कि आप नो हॉर्न जोन में हैं तो वहां बिल्कुल हॉर्न ना बजाएंक्योंकि पुलिस लगातार इस तरह के लोगों का चालान काट रही हैदरअसल शहर की सड़कों पर चलने वाले वाहन इन दिनों आम आदमी की सेहत से खिलवाड़ कर रहें हैंप्रेशर हार्न स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता हैइसलिए इस पर प्रतिबंध लगा हैलेकिन वाराणसी में यह रोक प्रभावी नहीं हैबसों और अन्य गाडिय़ों में लगे प्रेशर हार्न के कारण सड़क के किनारे खड़ा होना मुश्किल हो गया हैयही नहीं टीनएजर्स बाइकर्स भी दोपहिया में प्रेशर हार्न लगाकर और आटो चालक लाउडस्पीकर लगाकर दूसरे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैंइनके कारण हादसे बढ़ रहे हैं. ये है नियम सरकार ने सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों को 45 से 55 डेसीबल के हार्न लगाने की अनुमति दी हैलेकिन, यहां तो नियम कानून को ताक पर रखकर 125 से 150 डेसीबल के हार्न बजाकर सड़कों पर चलते हैंजबकि 150 डेसीबल तक के हार्न ट्रेनों में लगाए जाते हैंइससे ध्वनि प्रदूषण का खतरा बढ़ता है और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता हैप्रेशर हार्न के कारण लोगों के कान पर असर पड़ता है और उनके बहरा होने का खतरा बढ़ जाता हैशहर में कान की समस्या से ग्रसित मरीजों की संख्या बढऩे पर ईएनटी चिकित्सकों ने भी चिंता जाहिर की है. ये होता है हेल्थ पर नुकसान अगर मनुष्य 60 डेसीबल से अधिक तेज की ध्वनि के बीच 8 से 10 घंटे बिताते हैं तो उन्हें जल्दी थकान महसूस होना, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द आदि होने लगता हैलगातार भारी शोरगुल के बीच रहने वाले लोगों की यह आदत में आ जाता हैलेकिन, आधी उम्र बीतने के पर ऐसे लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, स्थायी बहरापन, स्मरण शक्ति कमजोर हो जाना जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैनवजात बच्चों और गर्भस्थ शिशुओं के विकास को ध्वनि प्रदूषण बुरी तरह प्रभावित करती है इस साल हुए चालान जनवरी -112 फरवरी -97 मार्च -101 अप्रैल -130 मई -88 जून -98 जुलाई -116 अगस्त-119 सिंतबर -99 अक्टूबर -109 लगातार बिना वजह हॉर्न बजाने वालों का चालान हो रहा हैअगर कोई ऐसा बार-बार करता है तो उसे जेल भी हो सकती है. राजेश पांडे, एडीसीपी, ट्रैफिक अगर मनुष्य 60 डेसीबल से अधिक तेज की ध्वनि के बीच 8 से 10 घंटे बिताता है तो उन्हें जल्दी थकान महसूस होना, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन जैसी समस्या हो सकती है. डॉसुशील कुमार अग्रवाल, ईएनटी सर्जन, आईएमएस बीएचयू