वाराणसी (ब्यूरो)। स्वच्छता के मामले में सिटी की कई कालोनियों के लोग ऐसे हैं, जो कूड़ा गाड़ी आने से पहले ही कूड़े का डिब्बा गेट के बाहर निकालकर रख देते हैंकूड़ा कलेक्शन करने वाला कर्मचारी को गेट खटखटाना नहीं पड़ताआराम से कूड़े के डिब्बे को उठाते हैैं और कूड़ा गाड़ी में डालने के बाद डिब्बे को वापस वहीं रख देते हैैंइसलिए सभी शहरवासी 50 रुपए महीना देने में कंजूसी न करें, कूड़े को गाड़ी में ही डालेंऐसे लोगों से अन्य मुहल्ले और कालोनी वासियों को सीख लेनी चाहिए और अपने एरिया में को स्वच्छ बनाना चाहिएऐसा नगर आयुक्त ने भी सभी से अपील की है

गांधीनगर है मिसाल

सिगरा का गांधीनगर का एरिया साफ सुथरा रहता है क्योंकि वहां के लोग स्वच्छता के प्रति काफी अवेयर हैंथोड़ी सी भी गंदगी अपने कालोनी में नहीं होने देते हैंनियम के तहत सुबह 8 से 9 के बीच कूड़े वाली गाड़ी जैसे ही कालोनी में इंट्री करती हैनगर निगम का हॉर्न बजना सुनाई देने लगता है, वैसे ही लोग अपने-अपने घरों से कूड़े का डिब्बा गेट के बाहर रख देते हैं

चंद्रिका नगर भी सफाई में आगे

चंद्रिका नगर के भी लोग स्वच्छता में आगे हैंयहां के लोग भी सुबह हो या शाम, सफाई पर विशेष फोकस करते हैंजहां भी गंदगी दिखती है तुरंत नगर निगम के सफाईकर्मी को फोन कर बुलाते हंै और खड़े होकर सफाई करवाते हैंसफाई के प्रति काफी अवेयर हैंकूड़ा गाड़ी आने से पहले ही घर से कूड़े का डस्टबिन बाहर निकाल कर रख देते हैं

कई कालोनी सफाई के मामले में आगे

सिटी की कई कालोनी और मुहल्ले ऐसे है जो सफाई के मामले में आगे हैआगे हैगंदगी होने पर खुद कम्प्लेन कर सफाईकर्मी को बुलाते हैं और सफाई करवाते हैंलेकिन, कई मुहल्ले और कालोनी के लोग ऐसे भी गंदगी होने पर भी नहीं चेततेइसके चलते कूड़ा कालोनियों में सड़ता रहता है

अपने मुहल्ले को रखें साफ-सुथरा

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि जिस तरह से इन कालोनियों में सफाई पर फोकस रहता है उसी तरह अन्य मुहल्ले और कालोनी के लोग भी सफाई को लेकर सजग रहेंकूड़ा गाड़ी आने पर कूड़ा देंबेवजह जगह-जगह कूड़ा की डंपिंग न करेंइससे गंदगी तो होती ही है, साथ ही बीमारी भी फैलती हैदरवाजे के पास हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए

कई मुहल्ले में गंदगी का अंबार

पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस वाली गली में काफी गंदगी रहती हैयहां पर भी अधिकारियों के साथ सफाईकर्मियोंं को अभियान चलाकर लोगों को अवेयर करने की जरूरत हैधीरे से कूड़ा फेंककर भाग जाते हैंलोगों ने नगर आयुक्त से निवेदन किया है कि इस क्षेत्र के मकानों में अभियान चलाएं और कूड़ा को कूड़ा गाड़ी में फेंकने के लिए अवेयर करें, क्योंंकि यहां पर गंदगी से हर लोग परेशान रहते हंैइसी तरह से भदऊ चुंगी, सरैया, कोनिया, प्रहलादघाट, घसियारी टोला, चौहट्टा, गायघाट में गंदगी का अंबार लगा रहता है

कई कालोनी में लोग खुद सफाई को लेकर अवेयर हैंइसी तरह सभी लोग सफाई को लेकर अवेयर हो जाएं तो काशी स्वच्छ हो जाए

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

गांधीनगर साफ-सुथरा एरिया हैहर एक जनता सफाई को लेकर काफी अवेयर हैकूड़ा गाड़ी आने पर समय पर कूड़ा फेंकते हैंदरवाजे के पास कूड़ा नहीं फेंकते हैं

अजीत सिंह बग्गा, गांधीनगर

पिपलानी कटरा में गंदगी रहती हैलोग गाड़ी में कूड़ा न फेंककर धीरे से सड़क पर फेंक देते हैइससे बचना चाहिए। 50 रुपए महीना देने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए

राजेश सिंह, पिपलानी कटरा