वाराणसी (ब्यूरो)। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को सुनवाई के दौरान शिवपुर के पिसौर के तिलकधारी वर्मा ने जिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम के समक्ष पैमाइश के बाद भी कब्जा न मिलने की शिकायत रखीकहा कि वर्ष 2019 में पैमाइश हुई पर लेखपाल द्वारा हीलाहवाली करते हुए जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा हैअब तक 20 बार संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर आ चुका हूं लेकिन न्याय नहीं मिलाजिलाधिकारी ने शिवपुर पिसौर के लेखपाल राकेश चतुर्वेदी से जवाब मांगा कि इन्हें कब्जा क्यों नहीं दिलाया गयाकब्जेदार के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गईलेखपाल ने कहा कि कार्रवाई कानूनगो को करना हैइतना सुनते ही जिलाधिकारी गुस्सा गएकहा कि मौके पर आप जाते हैं तो अवैध कब्जेदार के खिलाफ रिपोर्ट आप ही करेंगेडीएम ने जैसे ही कार्रवाई की बात कही, लेखपाल समाधान दिवस के दौरान जनता जनार्दन के सामने बार-बार जिलाधिकारी का पैर छूकर माफी मांगने लगाजिलाधिकारी ने गुस्से में कहा कि आपके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करूंगाइतना सुनते ही लेखपाल नाटकीय ढंग से बेहोश होकर गिर पड़ाजिलाधिकारी के निर्देश पर सहकर्मियों ने दूसरे कमरे में बैठाकर पानी पिलाया, इसको बाद लेखपाल को होश आया