वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: दुबई में बैठे साइबर क्रिमिनल ही वाराणसी के लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते हैं और पैसा गुजरात और बनारस के एकाउंट में मंगाते हैंयह सारा खेल बैंक खाता ब्रोकर गैंग के जरिए होता थासाइबर क्राइम पुलिस ने गैंग के सरगना सहित चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लियापुलिसिया पूछताछ में यह चौंकाने वाली जानकारी गैंग के सरगना ने दीपकड़े गए चार अपराधियों में दो गुजरात, एक बनारस और एक भदोही का रहने वाला है, इन्हीं लोगों की मदद से दुबई में बैठे साइबर क्रिमिनल बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देते हैं

झांसा देकर खुलवा लिया एकाउंट

हरहुआ निवासी विशाल सिंह ने थाना साइबर क्राइम को लिखित सूचना दीबताया कि बैंक खाता ब्रोकर गैंग ने बिजनेस इंवेस्टमेंट का फर्जी झांसा देकर विभिन्न बैंकों में उनका एकाउंट खुलवा दियाएक-दो दिन बाद उक्त एकाउंट में भारी मात्रा में ट्रांजेक्शन हो रहे हैंपुलिस ने तुरंत ही उक्त एकाउंट फ्रीज कर दियाआईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू दी

गैंग तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में एडीसीपी अपराध श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गईविवेचना, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, डिजिटल फुटप्रिंट व जमीनी सर्विलांस आदि का इस्तेमाल करते हुए टीम सबसे पहले सत्यम मिश्रा निवासी मंगारी गांव थाना फूलपुर वाराणसी के पास पहुंचीपूछताछ में सत्यम ने नितिन पांडेय निवासी भदोही का नाम बतायापुलिस उसके घर पहुंचीउसने पुलिस को बताया कि बैंक खाता ब्रोकर गैंग का मुख्य सरगना पाटेलिया दिशांत और उसके साथ दीपक दिनेश भाई निवासी जामनगर गुजरात ही हैसाइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात में दबिश देकर अंतर्राष्ट्रीय सरगना सहित चार साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया

अपराध करने का तरीका

पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने कई चौकाने वाला खुलासा कियाबताया कि डिजिटल हाउस अरेस्टिंग गैंग, इन्वेस्टमेंट स्कैम गैंग दुबई में बैठा हैगैंग को चलाने के लिए सरगना को दुबई में बुलाकर ट्रेनिंग दी गईइसके बाद वाट्सएप गु्रप पर अक्सर मीटिंग होती थीइस दौरान हाई लिमिट वाले बैंक खाते, इंटरनेशनल एक्टिव एटीएम कार्ड, खातों में पंजीकृत सिमकार्ड आदि उपलब्ध कराने की डीलिंग होती थीइसके बाद दुबई में बैठे साइबर क्रिमिनल डिजिटल अरेस्ट की घटना को अंजाम देते हैं

पैसे का लेनदेन कराने पर मिलता था 30 प्रतिशत हिस्सा

दुबई में बैठे साइबर क्रिमिनल के इशारे में गुजरात, भदोही और वाराणसी में अपना सिंडिकेट तैयार कियाइसके बाद स्थानीय लोगों को बिजनेस, इन्वेस्टमेंट स्कैम आदि का झांसा देकर अवैध तरीके से विभिन्न बैंकों में बैंक एकाउंट खुलवायाफिर उन खातों मे इन्टरनेट बैंकिग सेट कर व डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल एक्टिव व उसकी लिमिट बढ़ाकर दुबई भेज दिया जाता हैफिर दुबई में बैठे साइबर अपराधियों द्वारा आम जनमानस के साथ डिजिटल हाउस अरेस्टिंग तथा इन्वेस्टमेंट स्कैम जैसे अपराध कारित कर पैसे मंगाये जाते हैंआगे उन पैसों की डीलिंग क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से कर यह लोग पैसा अपने निजी बैंक खातों मे प्राप्त कर लेते हैंइस कार्य के लिए पूरे पैसे का 30 प्रतिशत हिस्सा मिलता था

वाराणसी में खुलवाए हैं 125 बैंक खाते

पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर ठगों ने वाराणसी में 125 बैंक खातों को खुलवाए हैंठगी के रुपये मंगाने के लिए इन खातों को खुलवाया गया हैइनमें से कुछ खातों में रुपये मंगाकर उन्हें बंद कर दिया गया हैकई खाते सक्रिय हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है

तीन हजार रुपये के चक्कर में पकड़े गए

तीन हजार रुपये के चक्कर में साइबर ठग पकड़ लिए गएविशाल ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि बाबतपुर कर्मी गांव के आदर्श ने सत्यम मिश्रा से उसकी मुलाकात कराई थीउसने बताया कि अपने नाम से बैंक खाता खोलने पर प्रति खाता एक हजार रुपये मिलेगासाथ ही खातों के जरिए होने वाले बिजनेस का एक प्रतिशत भी मिलेगाइसके बाद गुजरात के पाटेलिया दिशांत व दीपक दिनेश भाई से मुलाकात करायातीनों ने केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक में उसका खाता खुलवायाइसके बदले उसे तीन हजार रुपये दो दिनों में देने के लिए कहातीन महीने बाद भी रुपये नहीं मिलने पर विशाल ने बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली की उसके खाते में काफी रुपये आए और निकाल लिए गएबैंक खाता सीज हो गया और मुकदमा भी दर्ज हैउसने तत्काल पुलिस के पास पहुंचकर इसकी जानकारी दीपुलिस ने सत्यम को पकड़ा और उसके जरिए अन्य साइबर ठगों को पकड़ लिया

बैंक खाता ब्रोकर गैंग के सदस्य

1. पाटेलिया दिशांत किरीटभाई (32) पुत्र किरीटभाई निवासी श्रीनाथ जी मंदिर स्ट्रीट महालक्ष्मी चौक थाना सिटी ए डिविजन जामनगर गुजरात

2. दीपक दिनेश भाई जोगिया (32) पुत्र दिनेश भाई निवासी लुहारसर भाटफली थाना सिटी ए डिविजन जामनगर गुजरात

3. सत्यम मिश्रा (19) पुत्र राजेश मिश्रा निवासी कर्मी मंगारी थाना फूलपुर वाराणसी

4. नितिन पांडेय पुत्र आषीश निवासी पुरेमुडिया थाना औराई भदोही

साइबर ठगी में शामिल बैंक खाता ब्रोकर गैंग को पकड़ा गया है, जो डिजिटल अरेस्ट जैसी घटना में लिप्त हैहालांकि मास्टरमाइंड राजेश दुबई में है, उसी के इशारे पर यह गैंग काम करता थावाराणसी में 125 से अधिक लोगों के खाते खुलवाए थे, जिसमें ठगी के पैसे का ट्रांजेक्जन पाया गया हैसभी खातों की गहनता से जांच चल रही है

  • प्रमोद कुमार, डीसीपी क्राइम