वाराणसी (ब्यूरो)। ढाब क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैंपानी कम होने के बाद मच्छरों ने जीना मुहाल कर दिया है तो वहीं रात में बाढ़ का पानी कब बढ़ जाएइसको लेकर धुकधुकी बनी हुई हैगंगा के जलस्तर में घटाव और बढ़ाव बना हुआ हैइसके चलते ढाबवासियों के आगे संकट गहरा गया हैकई तो कैंप में शरण ले चुके हैं, लेकिन जिनके मकान में थोड़ा बहुत पानी घुसा थाउनके यहां मच्छरों ने परेशान करना शुरू कर दिया है

न सफाई, न ही छिड़काव

तटवर्ती क्षेत्र में रहने वालों का कहना है कि वरुणा का पानी कम होने के बाद भी कई घरों से पानी नहीं निकला हैलोग बाल्टी-बाल्टी पानी निकाल रहे हैंबाढ़ का पानी कई घरों में भी लग गया हैजहां पानी लगा है, वहां पर मच्छर पनपने लगे हैंपानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से लोगों के पास जो साधन हैंउसी से पानी निकाल रहे हैक्योंकि तटवर्ती एरिया में कई मकान गलियों में हैंनगर निगम के वाहन वहां तक जा नहीं सकते हैं

इन एरिया में लगा पानी

कोनिया के वरुणा किनारे एरिया में सैकड़ों मकानों में बाढ़ का पानी लगा हुआ हैसराय मोहाना के एरिया में भी पानी लगा हुआ हैपुराना पुल के पास कई घरों में पानी नहीं निकल पाया हैइन एरिया के लोगों का कहना है कि नगर निगम अगर पंप लगाकर पानी निकाले तो पानी काफी हद तक निकल सकता है

बढ़ रहे मच्छर

तटवर्ती में जहां-जहां पानी लगा हैवहां पर मच्छरों का आतंक बढ़ गया हैखाली प्लाट में भी पानी लगने की वजह से मच्छरों का झुंड लगा हुआ हैफॉगिंग और छिड़काव न होने से क्षेत्रीय लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही हैढेलवरिया के सूरज खरवार का कहना है कि क्षेत्र में नगर निगम के सफाईकर्मियों को छिड़काव न होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है

बाढग़्रस्त एरिया में सफाईकर्मियों को छिड़काव करने का निर्देश दिया गया हैकर्मचारी लगातार छिड़काव कर रहे हैंजहां से शिकायत आ रही हैवहां पर जल्द से जल्द फॉगिंग भी की जाएगी

डॉपीके शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

ढेलवरिया में काफी मच्छर लग रहे हैंबाढ़ का पानी कम होने से अब मच्छर पनपने लगा हैरात हो या दिन का चैन छिन गया है

सूरज खरवार, ढेलवरिया

कोनिया में बाढ़ का पानी कम होने से लोगों के घरों में पानी लगा हुआ हैजहां पानी लगा हैवहां पर मच्छर परेशान करने लगे हैं

आकाश भारद्वाज, कोनिया सट्टी

सफाई और छिड़काव की अब जरूरत हैबाढ़ का पानी कब बढ़ जाए, कुछ कहां नहीं जा सकता हैलेकिन नगर निगम को अब छिड़काव कराना चाहिए

सीमा यादव, कोनिया सट्टी

बाढ़ के पानी से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया हैएक दो दिन से वरुणा के जलस्तर में घटाव है, लेकिन कब बढ़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता

अमरदीप कुमार, कोनिया घाट