वाराणसी (ब्यूरो)। बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो गई हैबाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए काशीनगरी से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होने लगा हैदो जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हो चुका है, तीसरा 26 जून को रवाना होगाअमरनाथ पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओं को आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) कार्ड दिया जाएगाइससे पता चलेगा कि श्रद्धालु कहां पर किस हाल में हैयह कार्ड सभी श्रद्धालुओं को दिया जाएगा

कार्ड के बिना प्रवेश नहीं

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अप्रैल महीने से ही नीची बाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के काउंटर पर रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थीरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक चलती थीरजिस्ट्रेशन 22 जून तक चला हैबनारस से 4 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं

सभी भक्तों को कार्ड

पीएनबी के अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैअमरनाथ धाम पहुंचने पर जितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, सभी को आरएफआईडी कार्ड दिया जाएगाइस कार्ड के बिना श्रद्धालुओं को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी

पता चलेगी लोकेशन

बंटी सिंह ने बताया कि इस कार्ड के जरिए श्रद्धालुओं की लोकेशन पता चलेगीइसे सुरक्षा की दृष्टि से अहम माना जाता हैकहीं कोई श्रद्धालु चला गया तो इस कार्ड के जरिए पता चल पाएगा और उसे खोजने में आसानी होगीअमरनाथ जाने पर कई ऐसे श्रद्धालु हैं जो दर्शन-पूजन करने के बाद घुमने चले जाते हैंफिर उन्हें ढूंढना मुश्किल हो जाता हैकार्ड रखने वाले श्रद्धालु कभी बुरे हालात में पहुंचते हैं तो उनकी जानकारी आईटी टीम को हो जाएगीजहां श्रद्धालु गया है उस हिस्से में बाढ़ आती है या प्राकृतिक आपदा आती है तो उसे ढूंढऩा आसान होगाइस कार्ड के जरिए श्रद्धालुओंं की सुरक्षा और पुख्ता होगी

चार हजार रजिस्ट्रेशन

पीएनबी के अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस से चार हजार लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्टे्रशन करवाया हैरजिस्टे्रशन की प्रक्रिया 22 जून को बंद हो गयीइस बार पिछले बार की अपेक्षा अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है

दो जत्था रवाना

श्रीकाशी विश्वनाथ समिति के अध्यक्ष बंटी सिंह ने बताया कि अब तक दो जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो चुका है। 25 जून को भी 5 लोगों का जत्था पंजाब मेल से रवाना हो रहा हैइसके बाद 26 जून को बेगमपुरा एक्सप्रेस से 65 लोगों का जत्था रवाना होगारवाना होने से पहले लक्सा से बाइक रैली निकाली जाएगी जो सीधे कैंट स्टेशन पहुंचेंगे वहां से बेगमपुरा एक्सप्रेस से बाबा अमरनाथ के लिए रवाना होंगे