वाराणसी (ब्यूरो)। डेंगू की जांच के नाम पर शहर के पैथोलॉजी और हॉस्पिटलों की दुकान चल पड़ी है। इसकी वजह अलग-अलग रेट हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने शहर के पैथोलॉजी में इसकी पड़ताल की तो अलग-अलग रेट सामने आए। कहीं 1000 में डेंगू का टेस्ट किया जा रहा है तो कहीं 1280 तो कहीं 1400 रुपए में। लेकिन, डेंगू टेस्ट का रेट फिक्स नहीं दिखा। इससे पता चलता है कि डेंगू टेस्ट के नाम पर किस तरह से मरीजों को लूटा जा रहा है, जबकि यही टेस्ट गवर्नमेंट हास्पिटलों में 1 रुपए की पर्ची पर हो रहा है।
मलदहिया में 1280
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सबसे पहले मलदहिया स्थित पैथोलॉजी पहुंची। वहां पर डेंगू टेस्ट का रेट 1280 रुपए है। टीम ने जब डेंगू टेस्ट के बारे में पूछा तो वहां पर बैठे काउंटर पर कर्मचारी ने कहा कि सीबीसी और एम कार्ड से ब्लड का बूंद लेकर टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट में 72 घंटे का समय लगता है।
भोजूबीर में 1500
मलदहिया से टीम सीधे भोजूबीर स्थित लैब में पहुंची। वहां पर डेंगू कराने के लिए पूछा तो काउंटर पर बैठे स्टाफ ने कहा कि डेंगू का टेस्ट 1500 रुपए में होता है। टेस्ट से पहले एडवांस कैश जमा करना होगा। इसके बाद जब आपका नंबर आएगा, तब बुलाया जाएगा। कोई फास्टिंग नहीं करना होगा। सीबीसी वगैरह खाना खाने के बाद भी हो सकता है।
अलग-अलग आती रिपोर्ट
डेंगू से पीडि़त मरीज जल्दी स्वस्थ होने की आस में जो लैब वाले रुपए मांगते हैैं, वह दे देते हैं। कई बार तो अलग-अलग लैब से जांच रिपोर्ट भी अलग-अलग आती है।
नॉर्मल बुखार में भी डेंगू की जांच
शहर में कई निजी हास्पिटल ऐसे हैं, जो मरीजों को डराकर नार्मल बुखार में भी डेंगू की जांच करा देते हैं। इसके लिए डाक्टरों की अच्छी-खासी कमाई भी होती है। क्योंकि जब डेंगू का वायरल फैलता है तो शहर से लेकर गांव तक डाक्टरों की चांदी ही कटती है। बुखार से पीडि़त सभी मरीजों की डेंगू की जांच करने लगते हैं। इसकी कई बार शिकायत भी सीएमओ के पास हो चुकी है।
गवर्नमेंट हास्पिटल में 1 रुपए में जांच
डेंगू की जांच गवर्नमेंट हास्पिटलों में एक रुपए की पर्ची पर रखा गया है। सीबीसी की जांच भी एक रुपए की पर्ची कटवाकर कोई भी मरीज करा सकता है। एक रुपए की जांच के लिए कई मरीजों के तीमारदार निजी हास्पिटलों में 1500 रुपए दे देते हैं। इसके बाद भी जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी रहती है।
----------
कैसे जानें डेंगू है
-पेट/उदर दर्द
-बार-बार उल्टी होना
-रक्त, उल्टी होना या मल में रक्त आना
-नाक से खून आना या मसूड़ों से खून आना
-अत्यधिक थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन
------
डेंगू बुखार के लक्षण क्या हैं?
-आपकी आंखों के पीछे तीव्र दर्द होना।
-मतली या उल्टी।
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द।
चार से 10 दिन का समय
-डेंगू बुखार के लक्षण मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद दिखने लगते हैं और तीन से सात दिन तक रह सकते हैं।
-डेंगू से पीडि़त 20 में से लगभग 1 व्यक्ति में शुरुआती लक्षण खत्म होने के बाद गंभीर डेंगू विकसित हो सकता है।
----------
डेंगू की जांच
-शुरुआत में एंटीजन ब्लड टेस्ट (एनएस1) किया जाता है।
-आईजी जी का टेस्ट
-आईजी एम का टेस्ट
कई बार गड़बडिय़ां मिलने पर एक्शन भी लिया जाता है। सरकारी हास्पिटलों में एक रुपए की पर्ची पर जांच की सुविधा है तो निजी लैब में लोगों को जाना ही नहीं चाहिए।
संदीप चौधरी, सीएमओ
डेंगू की जांच के लिए आईजी जी और आईजी एम टेस्ट है। इससे पता चल सकता है कि डेंगू है या नहीं। निजी लैब वालों के यहां तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलता है।
डॉ। इन्द्रनील बसु, फिजिशियन