वाराणसी (ब्यूरो)। डेंगू की जांच के नाम पर शहर के पैथोलॉजी और हॉस्पिटलों की दुकान चल पड़ी हैइसकी वजह अलग-अलग रेट हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने शहर के पैथोलॉजी में इसकी पड़ताल की तो अलग-अलग रेट सामने आएकहीं 1000 में डेंगू का टेस्ट किया जा रहा है तो कहीं 1280 तो कहीं 1400 रुपए मेंलेकिन, डेंगू टेस्ट का रेट फिक्स नहीं दिखाइससे पता चलता है कि डेंगू टेस्ट के नाम पर किस तरह से मरीजों को लूटा जा रहा है, जबकि यही टेस्ट गवर्नमेंट हास्पिटलों में 1 रुपए की पर्ची पर हो रहा है

मलदहिया में 1280

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सबसे पहले मलदहिया स्थित पैथोलॉजी पहुंचीवहां पर डेंगू टेस्ट का रेट 1280 रुपए हैटीम ने जब डेंगू टेस्ट के बारे में पूछा तो वहां पर बैठे काउंटर पर कर्मचारी ने कहा कि सीबीसी और एम कार्ड से ब्लड का बूंद लेकर टेस्ट किया जाता हैइस टेस्ट में 72 घंटे का समय लगता है

भोजूबीर में 1500

मलदहिया से टीम सीधे भोजूबीर स्थित लैब में पहुंचीवहां पर डेंगू कराने के लिए पूछा तो काउंटर पर बैठे स्टाफ ने कहा कि डेंगू का टेस्ट 1500 रुपए में होता हैटेस्ट से पहले एडवांस कैश जमा करना होगाइसके बाद जब आपका नंबर आएगा, तब बुलाया जाएगाकोई फास्टिंग नहीं करना होगासीबीसी वगैरह खाना खाने के बाद भी हो सकता है

अलग-अलग आती रिपोर्ट

डेंगू से पीडि़त मरीज जल्दी स्वस्थ होने की आस में जो लैब वाले रुपए मांगते हैैं, वह दे देते हैंकई बार तो अलग-अलग लैब से जांच रिपोर्ट भी अलग-अलग आती है

नॉर्मल बुखार में भी डेंगू की जांच

शहर में कई निजी हास्पिटल ऐसे हैं, जो मरीजों को डराकर नार्मल बुखार में भी डेंगू की जांच करा देते हैंइसके लिए डाक्टरों की अच्छी-खासी कमाई भी होती हैक्योंकि जब डेंगू का वायरल फैलता है तो शहर से लेकर गांव तक डाक्टरों की चांदी ही कटती हैबुखार से पीडि़त सभी मरीजों की डेंगू की जांच करने लगते हैंइसकी कई बार शिकायत भी सीएमओ के पास हो चुकी है

गवर्नमेंट हास्पिटल में 1 रुपए में जांच

डेंगू की जांच गवर्नमेंट हास्पिटलों में एक रुपए की पर्ची पर रखा गया हैसीबीसी की जांच भी एक रुपए की पर्ची कटवाकर कोई भी मरीज करा सकता हैएक रुपए की जांच के लिए कई मरीजों के तीमारदार निजी हास्पिटलों में 1500 रुपए दे देते हैंइसके बाद भी जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी रहती है

----------

कैसे जानें डेंगू है

-पेट/उदर दर्द

-बार-बार उल्टी होना

-रक्त, उल्टी होना या मल में रक्त आना

-नाक से खून आना या मसूड़ों से खून आना

-अत्यधिक थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन

------

डेंगू बुखार के लक्षण क्या हैं?

-आपकी आंखों के पीछे तीव्र दर्द होना

-मतली या उल्टी

-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द

चार से 10 दिन का समय

-डेंगू बुखार के लक्षण मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद दिखने लगते हैं और तीन से सात दिन तक रह सकते हैं

-डेंगू से पीडि़त 20 में से लगभग 1 व्यक्ति में शुरुआती लक्षण खत्म होने के बाद गंभीर डेंगू विकसित हो सकता है

----------

डेंगू की जांच

-शुरुआत में एंटीजन ब्लड टेस्ट (एनएस1) किया जाता है

-आईजी जी का टेस्ट

-आईजी एम का टेस्ट

कई बार गड़बडिय़ां मिलने पर एक्शन भी लिया जाता हैसरकारी हास्पिटलों में एक रुपए की पर्ची पर जांच की सुविधा है तो निजी लैब में लोगों को जाना ही नहीं चाहिए

संदीप चौधरी, सीएमओ

डेंगू की जांच के लिए आईजी जी और आईजी एम टेस्ट हैइससे पता चल सकता है कि डेंगू है या नहींनिजी लैब वालों के यहां तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलता है

डॉइन्द्रनील बसु, फिजिशियन