वाराणसी : कर्नाटक स्टेट गेस्ट हाउस के उत्तरी हिस्से की दीवार गिरने के दूसरे दिन रविवार को धराशायी हिस्से का कोई हाल लेने वाला नहीं थाऔपचारिकता के नाम पर धराशाई हिस्से की ओर जाने वाले मार्ग (हरिश्चंद्र घाट की तरफ) पर हरा पर्दा लगाकर आवाजाही रोक दी गईहनुमान घाट की ओर से आवाजाही रोकने को बल्लियों से बेरिकेङ्क्षडग कर दी गईरविवार को गंगा में डूबी कन्हैया साहनी और श्याम साहनी की नावें निकाल ली गईं, लेकिन पार्षद राजेश यादव चल्लू की नाव गंगा में डूबी हुई हैकर्नाटक स्टेट गेस्ट हाउस को पूरी तरह सील कर दिया गया हैशनिवार को निरीक्षण के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम ने भी गेस्टहाउस की सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिए थेउधर, पार्षद प्रतिनिधि राजीव यादव ने बताया कि हरिश्चंद्र घाट कारिडोर निर्माण एजेंसी की लापरवाही से उक्त भाग को नीचे से खोदाई कर खोखला कर दिया गया था