वाराणसी (ब्यूरो)। भिखारीपुर के पास अस्सी नदी में रविवार की सुबह युवक का शव मिला। गले पर कसने का निशान और बदन पर चोट के निशान थे। चेहरे को बोरे से ढका गया था। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौकी अंतर्गत इंदिरा नगर कालोनी के समीप नाले में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आशंका है कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह करने के बाद शव को नदी में लाकर फेंक दिया गया होगा। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है।
चितईपुर से भिखारीपुर मुख्य मार्ग पर नाले में 20 मीटर दूर युवक का शव रविवार की सुबह देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव के मुंह से खून का रिसाव हो रहा था। बाईं आंख भीतर की तरफ धंसी थी और पलक पलट गई थी। एक पैर का मोजा मृतक की पैंट की जेब में रखा था जबकि दाहिने पैर में मोजा पहना था। शर्ट में भी खून के धब्बे नजर आ रहे थे। शरीर में चोट के कई निशान थे। मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र, थाना प्रभारी निरीक्षक चितईपुर गोपाल जी कुशवाहा ने जांच की। आशंका है कि हत्या करके शव लाकर यहां फेंका गया है। मौके पर मौजूद चितईपुर थाना प्रभारी के अनुसार अमितेश ङ्क्षसह के मकान के पीछे खाली प्लाट है जिसमें एक शौचालय बना है। उनकी जमीन से होकर युवक को नाला में फेंकने की आंशका है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि नाले से बगल में एक गली है जिससे ले जाकर शव फेंका गया है क्योंकि वहां चारदीवारी की दो ईंट भी शव के पास गिरी थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच में जुटी है।
सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र से नेवादा पार्षद विनीत ङ्क्षसह ने शिकायत किया कि सुबह साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना दी गई फिर भी आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची है। घटनास्थल से थोड़ी दूर ही चितईपुर थाना है और सुंदरपुर चौकी भी बना है। नाले में शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए थे। उनका कहना था कि क्षेत्र में शराब और जुआ के अड्डे चल रहे हैं। अक्सर चोरी, छिनैती और छेडख़ानी की घटना होती हैं। पुलिस रात में गश्त भी नहीं करती जिसके कारण घटनाएं हो रही हैं।