वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कोइलहवा पुल के नीचे वरुणा नदी में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गयाउसकी पहचान मोइरफान उर्फ बाबू के रूप में हुईवह 11 जुलाई की रात से गायब थामिर्जामुराद थाना क्षेत्र में कछवां के ठठरा गांव में शनिवार सुबह सड़क किनारे नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मची गईमौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में शुरू कर दीदोपहर में रविंद्रपुरी लेन नंबर-6 के मोड के पास भी शव मिलापुलिस ने पड़ताल शुरू कर दीएक दिन में तीन शव मिलने से कमिश्नरेट पुलिस में हड़कम्प मच गयास्थानीय थाना पुलिस तफ्तीश में जुटी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये तीनों घटनाएं हत्या या सुसाइड हैलेकिन इन तीन घटनाओं से यह साफ है कि लापता व्यक्ति या युवक सही सलामत घर नहीं लौट रहे हैंपरिजनों की ओर से खोजने की कोशिश भी बेकार साबित हो रही है

तत्काल एक्शन नहीं लेती पुलिस

वाराणसी कमिश्नरेट में क्राइम के साथ-साथ बच्चे, किशोरी, महिलाएं व वृद्धों के गुम होने की सूचनाएं आए दिन मिल रही हैंगुम होने पर परिवार खुद तलाश करता है, साथ ही पुलिस को गुमशुदगी की सूचना देता है, लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से तत्काल गंभीरता से नहीं लिया जाता हैनतीजा एक, दो या तीन दिन के बाद उसके शव मिलने की सूचना मिलती हैअभी एक हफ्ते कैंट थाना क्षेत्र के राजा बाजार से एक किशोरी गायब हो गई थीपरिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाईदो दिन बाद काशीराज अपार्टमेंट की टंकी में किशोरी का शव मिलासीसीटीवी के फुटेज से पता चला कि चचेरे भाई ने उसे अगवा किया थापूछताछ में उसने बताया कि पहले उसने किशोरी से रेप कियाफिर उसकी हत्या कर दीपरिजनों का आरोप था कि अगर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया होता है तो उसकी बेटी आज जिंदा होती है

छह महीने में दो सौ गुमशुदगी

जनवरी से जून तक वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानों में 200 से अधिक गुमशुदगी दर्ज हुई हैबच्चों या आदि के लापता होने या अपहरण के मामले की जांच पुलिस गंभीरता नहीं दिखा पा रही हैबच्चों के लापता होने या अपहरण के मामले की जांच पुलिस गंभीरता से करे तो उन्हें कुछ ही घंटों में खोजा जा सकता हैपुलिस की लचर कार्य प्रणाली के चलते शुरुआती 20 से 30 घंटे तक इस तरह के मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता

गुमशुदगी दर्ज ड्यूटी पूरा मान लेती है पुलिस

थाना के रजिस्टर में संबंधित बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अपनी ड्यूटी पूरा होना मान लेती हैगुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के करीब 10 से 15 घंटे के बाद बच्चे की रिपोर्ट और फोटो को डीसीआरबी (डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो) में भेज कर इसे संबंधित साइट पर अपलोड किया जाता हैइस दौरान पुलिस या थाने से आसपास की चौकी या जनपद के अन्य थानों को वायरलेस पर कोई सूचना नहीं दी जाती हैजानकारों की मानें तो पुलिस को किसी भी बच्चे के लापता या अपहरण होने की स्थिति में तुरंत वायरलेस सेट पर उसकी सूचना जनपद की पुलिस के साथ आसपास के जिले, बस स्टैड और रेलवे स्टेशन पर करनी चाहिएइतना ही नहीं लापता होने के कुछ घंटों के भीतर सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस को लापता बच्चे के पोस्टर या फोटो चस्पा भी कराने चाहिए, लेकिन कागजों में तो पुलिस यह सभी कार्रवाई पूरी कर लेती हैलेकिन कुछ ही परिजन इतने जागरूक होते है जो अपने स्तर से सार्वजनिक स्थान पर लापता बच्चे का पोस्टर या फोटो चस्पा करते हैं

कई बार मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस

किसी भी थाना क्षेत्र से बच्चे के लापता या किडनैप होने की स्थिति में पीडि़त स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर फोन कर घटना की जानकारी देता हैअधिकतर मामलों में पुलिस मौके पर नहीं पहुंचतीपीडि़त खुद स्वयं ही थाना या चौकी पहुंचते हैं और शिकायत देते हंै