वाराणसी (ब्यूरो)। जागरण पब्लिक स्कूल दरेखू में रविवार को डांडिया नाइट्स प्रोग्राम हुआनवरात्रि के पावन मौके पर स्टूडेंट, पेरेंट्स और स्कूल स्टाफ के सदस्य जमकर थिरकेहर उम्र के लोगों ने इस डांडिया नाइट्स में पार्टिसिपेट किया और जमकर डांडिया कियादैनिक जागरण आईनेक्स्ट कार्यक्रम का ऑफिशियल मीडिया पार्टनर रहा

दीप जलाकर शुभारंभ

डांडिया नाइट्स में विशेष डांडिया और गरबा सत्र का आयोजन धूमधाम से हुआप्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुति दीमनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल और मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया थाकार्यक्रम का शुभारंभ डॉसुनील दत्त त्रिपाठी प्रिंसिपल ओम पब्लिक स्कूल, डॉसुजॉय चक्रवर्ती प्रिंसिपल स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल और हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआं के प्रिंसिपल प्रवीश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

पेरेंट्स, बच्चों ने खेले गेम्स

डांडिया नाइट्स में पेरेंट्स और बच्चों को ढेरों गेम्स भी खिलाए गएडांडिया नाइट्स में पेरेंट्स ने कपल डांस कियाकार्यक्रम में पेरेंट्स से मिमिक्री, एक्टिंग से जुड़े क्वेश्चन भी पूछे गए, जिसका सही जवाब देने वालों को प्राइज भी मिलाजागरण पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सर्वेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

डांडिया नाइट का आयोजन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए किया गया था, जिसमें अभिभावक और उनके माता-पिता शामिल हुएसभी ने मिलकर डांडिया खेला और कार्यक्रम का आनंद उठाया

सर्वेश कुमार शर्मा, प्रिंसिपल, जागरण पब्लिक स्कूल, दरेखू