वाराणसी (ब्यूरो)। गिरफ्तारी का डर दिखाकर साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त सहायक चंकबंदी अधिकारी सुधीर ङ्क्षसह परमार से 38 लाख रुपये की ठगी कीइस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया हैकैंट थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर नगर कालोनी अर्दली बाजार सुधीर ङ्क्षसह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 29 जुलाई उनके मोबाइल पर फोन आयाफोन करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बतायाकहा कि उनके नाम से एक पार्सल में अवैध सामग्री कम्बोडिया भेजा जी रही थी जिसे पकड़ा गया हैइस मामले मेें नई दिल्ली के बसंतकुंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैइसके बाद पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो काल कियागिरफ्तार करने का डर दिखाकर बैंक खातों समेत व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लीबैंक खातों के रुपयों की जांच करने अग्रिम जमानत दिलाने की बात कहते हुए विभिन्न खातों में 38 लाख रुपये ट्रांसफर करा लियाउन्होंने जांच बाद रुपये वापस करने के लिए बेटे का बैंक खाते की जानकारी ली लेकिन रुपये वापस नहीं किए

अच्छी कमाई का लालच देकर साइबर ठगी

अच्छी कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने शिवपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी अरङ्क्षवद कुमार ङ्क्षसह से 27 लाख रुपये की ठगी कीउन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें कम रुपये निवेश करके अच्छी कमाई की जानकारी दी गई थीइस पर भरोसा करके मैसेज में दिए गए ङ्क्षलक के जरिए एक ग्रुप से जुड़ानिवेश के लिए वेबसाइट पर खाता खोला गयासबसे पहले दस हजार रुपये निवेश करने पर 18 हजार रुपये मिलेइसके बाद अच्छी कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने विभिन्न बैंक खातों में 27 लाख रुपये जमा करा लिएइसके बाद उन्हें कोई रुपया नहीं मिलाइसी तरह भेलूपुर के तुलसीपुर महमूरगंज निवासी हिमांशु भसीन के टेलीग्राम पर मैसेज आयाइसमें आनलाइन काम के जरिए अच्छी कमाई के बारे में बताया गया थाप्रेस्टीज ग्रुप रीयल एस्टेट डेवलपर का ङ्क्षलक भेजकर प्रोफाइल बनाया गयाइसके बाद साढ़े सात लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लियाकिसी तरह की कमाई नहीं होने पर हिमांशु ने अपने रुपये वापस मांगने तो उनसे और 12 लाख रुपये की मांग की जाने लगी