वाराणसी (ब्यूरो) Varanasi Crime News: साइबर ठगी लगभग दुनिया के हर देश की सरकार के लिए बड़ी दिक्कत बन चुकी हैऐसे में विदेश में नौकरी ढूंढने वाले लोगों के लिए एक और परेशानी सामने आ रही हैदरअसल नौकरी ढूंढने वाले लोगों को जबरन साइबर गिरोह में शामिल किया जा रहा है जिनसे साइबर ठगी करवाई जा रही हैवाराणसी के लोगों के साथ भी इस तरह की घटनाएं हुईये वो लोग थे जोकि विदेश में नौकरी की तलाश में गए थेबाद में पता चला कि इन्हें साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया हैवाराणसी में भी ऐसे दो केस सामने आए हैैं, जिसमें नौकरी के लिए विदेश गए लोग वापस न आ सकेबाद में पता चला कि वह साइबर ठगों की चपेट में आ गए हैंसाइबर ठगों ने उनसे ही उनके रिश्तेदारों के साथ फ्रॉड कराया

केस-1
भेलूपुर निवासी साकेत को अप्रैल में सोशल मीडिया के माध्यम से कंबोडिया में एक जॉब ऑफर मिलाकुछ समय बाद उसके परिवार को उसका फोन पहुंचाकॉल पर साकेत ने अपनी मां से ओटीपी मांगा, जिसके बाद मां के अकाउंट से 17 लाख रुपये गायब हो गएमहिला ने ये पूरी वारदात साइबर थाने में बताईकुछ समय बाद किसी दूसरे नंबर से साकेत ने अपनी मां को कॉल किया और पूरी घटना बताई कि कैसे नौकरी के नाम पर उससे गलत काम कराया जा रहा है

केस-2
शिवपुर निवासी सुजीत को भी इसी तरह जॉब के लिए कॉल पहुंचाबिना जानकारी जुटाए सुजीत जॉब करने के लिए कुछ दिन में कंबोडिया पहुंच भी गयाउसके परिवार वालों के पास तब सुजीत की कुछ भी जानकारी नहीं पहुंची तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराईपुलिस ने उस ही नंबर पर सुजीत को कॉल करने का ट्राई किया, पर कॉल नहीं लगीइसी दौरान एक दिन सुजीत का फोन उसके घर आया और उसने बताया कि जॉब के नाम पर यहां उससे इंडिया के नंबर पर कॉल कराया जाता है और साइबर क्राइम कराया जाता है

ऐसे करवाते हैं फ्रॉड
साइबर स्लेवरी के तहत काम करने वाले लोगों को साइबर लुटेरों का गिरोह दवाब बना कर भारतीयों को कॉल कर विभिन्न तरह के स्कैंडल के माध्यम से ठगी करने पर मजबूर करता हैइंटरनेट पर मौजूद प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को टारगेट किया जाता हैभारतीय होने की वजह से कई लोग हिंदी और स्थानीय भाषा बोल सकते हैंइस तरह के झांसे में कई लोग फंस जाते हैं, उसके बाद वे अपने लाखों-करोड़ो रुपये गंवा देते हैं.

साइबर क्राइम का गढ़ बना कंबोडिया
साइबर फ्रॉड करने वाले कंबोडिया में एक बड़ा गैंग चलाते हैंइस गैंग में मलेशिया, चीन, वियतनाम, म्यांमार के लोग शामिल हैंयह तमाम लोग मिलकर भारतीयों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन भर्ती करते हैंफिर जो भारतीय कंबोडिया में नौकरी करने जाता है उसको जबरदस्ती साइबर फ्र ॉड के लिए मजबूर किया जाता हैं

साइबर ठग ले लेती हैं पासपोर्ट
कंपनियां पीडि़तों का पासपोर्ट ले लेती हैं और फिर उनसे घोटाला करने के लिए दिन में 12 घंटे काम करवाती हैंअगर कोई ऐसा काम करने से इनकार करता है तो उसे शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाता हैबिजली का झटका दिया जाता है या एकांत कारावास आदि दिया जाता हैकई भारतीय जो ऐसे घोटालों में शामिल होने के लिए तैयार नहीं होते हैं, वे वहां फंस जाते हैं

बेहद अलर्ट रहें
बीएचयू साइबर एक्सपर्ट मृत्युंजय सिंह ने कहा कि साइबर स्लेवरी या साइबर गुलामी गंभीर समस्या हैभारतीय लोगों को उच्च वेतन वाली नौकरियों का झांसा देकर साइबर गुलामी के जाल में फंसाया जा रहा हैइसलिए जागरूक रहना जरूरी हैजिस देश जाना है, जिस कंपनी में जॉब करना है, जिस ट्रैवल एजेंट के माध्यम से आप बाहर जा रहे हैं, उनकी जांच पड़ताल कर लें तभी बाहर जाने की सोचें

ठगों से सावधान रहने की जरूरत हैबाहर नौकरी की सोच रहे हैं तो कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटा लेंवाराणसी से भी दो केस सामने आए हैैं

मृत्युंजय सिंह, साइबर एक्सपर्ट, बीएचयू


साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैंइससे बचने के लिए खुद को अपडेट रखने की जरूरत हैसाइबर ठगों से सावधान रहें

टी सरवनन, प्रभारी, साइबर क्राइम