वाराणसी (ब्यूरो)। बैंक अधिकार बनकर साइबर ठगों ने रामनगर के रामविहार कालोनी के रहने वाले सत्येंद्र ङ्क्षसह के बैंक खाते से पांच लाख 24 हजार रुपये उड़ा दिएइस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया हैपुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 13 नवंबर की शाम को उनके मोबाइल पर काल आयाकाल करने वाले ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर आकाश बतायाउसने बैंक खाते के लिए उपयोग के लिए मोबाइल एप की जानकारी देते हुए एक ङ्क्षलक मोबाइल पर भेजाङ्क्षलक को डाउनलोड करते ही सत्येंद्र का मोबाइल हैक हो गयाअगली दिन उनके बैंक खाते से आठ लाख रुपये लोन स्वीकृत होने का मैसेज आयाइस पर उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के रामनगर शाखा में संपर्क कियाजानकारी हुई कि खाते से पांच लाख रुपये निकल गए हैंइसके बाद 24 हजार रुपये और निकल गए

ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाए 20 हजार रुपये

ओटीपी पूछकर साइबर ठगों ने सारनाथ थाना क्षेत्र के इंक्लेव कालोनी के रहने वाले संतोष कुमार के बैंक खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिएइस मामले में सारनाथ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया हैसंतोष ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आयाफोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर केवाइसी सत्यापन के लिए व्यक्तिगत जानकारी लीइसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी भी हासिल कर लियासंतोष के ओटीपी बताते ही उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपये निकल गए