वाराणसी (ब्यूरो)। काशी का नाटी इमली का मैदान एक बार फिर चारों भाईयों के मिलन का साक्षी बन गयाशाम 4:40 बजे जैसे ही भगवान श्रीराम ने भरत को अपने गले से लगाया तो असंख्य भक्तों की आंखें डबडबा गयीइस अद्भुत, अविस्मरणी, अनुपम पलों को आंखों में समेटने के लिए भक्तों का हुजूम दोपहर एक बजे से ही इंतजार में रहा

481 साल की परंपरा

काशी के लक्खा मेले में शुमार नाटी इमली के भरत मिलाप में आस्था और श्रद्धा का कोई ओर-छोर नहीं थाहर तरफ बस राम का नाम और उनका जयघोषआसपास के मकानों की छतों पर श्रद्धालु टकटकी लगाए प्रभु श्रीराम की लीला का वंदन करने में मगन रहेकाशी की 481 साल से भी ज्यादा पुरानी विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप का मंचन रविवार को गोधूलि बेला में निभाई गयीइस अद्भुत क्षण को देखने के लिए आस्था का सागर उमड़ पड़ाचारों भाइयों का मिलन देख पूरी जनता भगवान राम और बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगी

हर मकान, घर भक्तों से पटा रहा

प्रभु श्रीराम और भरत का मिलन देखने के लिए नाटी इमली का मैदान अयोध्या में तब्दील हो गया थाक्या छत, गली, सड़क हर ओर भक्त अलौकिक छठा को नयनों में बसाने के लिए आतुर रहेकोई कंधे पर अपने बच्चे को बैठाए तो कोई गोद में लिए बच्चों को नाटी इमली के मैदान में पहुंच गयाआस्था तो इतनी रही की रति भर जगह कम पड़ गयीभक्तों की खचाखच भीड़ से पूरा मैदान भरा रहा

चारों भाइयों का पूजन

गोधुली बेला में विधि-विधान के साथ भगवान राम, भरत, लक्ष्मन, शत्रुघ्न का पूजन किया गया और फिर भरत मिलाप की पारंपरिक लीला संपन्न हुईचबूतरे पर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का मिलन होता है, वहां पर एक तय समय पर सूरज की किरणें पड़ती हैंइस खास समय पर चारों भाई एक-दूसरे की तरफ दौड़ते हैं और उनको गले लगा लेते हैये बहुत ही भव्य दृश्य होता, जिसको देखकर वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो जाती हैं

कुंवर अनंत नारायण सिंह भी बने साक्षी

चारों भाइयों के मिलन साक्षी काशी राज परिवार के कुवंर अनंत नारायण सिंह भी साक्षी बनेउन्होंने हाथी पर सवार होकर इलाके का भ्रमण कियाजैसे ही वह नाटी इमली के मैदान पहुंचे उनके जय-जयकार से पूरा मैदान गूंज उठा

पालकी उठाने की होड़

प्रभु श्रीराम की पालकी उठाने के लिए यादव बंधुओं में होड़ मची रहीसिर पर गुलाबी साफा बांधे और सफेद धोती पहने यादव बंधुओं का दल लगातार चक्रमण करते रहेवहीं मैदान में एक हाथ में गुलाब की पंखुडिय़ा तो दूसरे हाथ में तुलसी दल लिए भक्तों का हुजूम प्रभु श्रीराम के मिलन का इंतजार करते रहेजैसे ही प्रभु श्रीराम दौड़कर भरत को गले लगाते है पुष्पवर्षा से पूरा मैदान महक उठता है