वाराणसी (ब्यूरो) सड़कें लोगों की सहूलियत के लिए बनाई जाती हैंना कि करतब दिखाने के लिएसोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में आए दिन रिंग रोड, फुलवरिया फोरलेन और हरहुआ फ्लाईओवर पर स्टंट करते हुए यंगस्टर्स की तस्वीरें वायरल होती हैंस्टंटबाजों के करतब से दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती हैएक्सीडेंट भी हो जाता हैअब इन स्टंटबाजों पर पुलिसिया एक्शन शुरू हो गया हैरविवार रात अभियान चलाकर ऑन रोड कमिश्नरेट पुलिस ने 11 स्टंटबाजों पर कार्रवाई कीपुलिस ने इन स्टंटबाजों से भारी जुर्माना वसूलाकिसी से छह हजार तो किसी से 10 हजार जुर्माना वसूला गयासाथ ही बाइकों को सीज किया गयाभविष्य में पकड़े जाने पर डीएल कैंसिल करने की चेतावनी दी गईसोमवार को बैंकों व वित्तीय प्रतिष्ठानों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गयाइस दौरान बिना नंबर व तीन सवारी वाहन सीज किए गए

दूसरों की सुरक्षा का परवाह नहीं

शहर में बहुत से यंगस्टर्स कार और बाइक से सड़कों पर स्टंट करते हुए नजर आते हैंये स्टंटबाज दूसरों की सुरक्षा की बिल्कुल भी परवाह नहीं करतेबेधड़क सड़कों पर हवा में बाइक उड़ाते हैं, तो कभी कार के टायर रगड़ते हुए नजर आते हैंसोशल मीडिया पर पिछले कुछ ऐसे इस तरह की बहुत सी घटनाएं देखने को मिली है

36 हजार तक के चालान

सड़कों पर चलने के लिए भी आम जनता के लिए कानून बनाए गए हैंइन कानून का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती हैइसके तहत ऐसे लोगों पर अलग-अलग धाराओं में 2500 से लेकर 36,000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता हैयह रकम अपराध की श्रेणी के देखते हुए बढ़ भी सकती हैमोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत सड़कों पर लापरवाही से ड्राइविंग करना, ऑथराइज्ड ट्रैफिक लाइन से अलग हटकर ड्राइविंग करना ड्राइविंग करते समय हाथ में किसी डिवाइस या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करनायह सब निषेध हैयानी कोई यह सब चीज करता है तो उसे 10,000 रुपए तक का जुर्माना देना होता है

जबर्दस्त चेकिंग अभियान

बाइक सवारों के अपराध से आजिज पुलिस ने पिछले तीन दिन से चेङ्क्षकग अभियान चलाया हैचेङ्क्षकग में थानेदार, चौकी प्रभारी भारी फोर्स के साथ तिराहे-चौराहों पर मुस्तैद दिखेकई स्थानों पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी भी अपनी टीम के साथ वाहनों की चेङ्क्षकग कराएअभियान के तहत पुलिस गलियों तक में जा पहुंचीसड़कों व गलियों में शराब पीने वालों व बाजार में घूमने वाले मनचलों, बिना नंबर की गाडिय़ों, अतिक्रमण करने वालों व दो पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों की चेङ्क्षकग कर कर कार्रवाई की

फैक्ट एंड फीगर

129 कार्रवाई सड़क पर शराब सेवन करने वालों पर

41 मनचले युवकों पर कार्रवाई

11 स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई

1309 गाडिय़ां सीज की गईं

309 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैइस दौरान सभी तरह की कार्रवाई हो रही हैस्टंटबाजों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगाइस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए इन यंगस्टर्स के पेरेंट्स से संवाद किया जा रहा है

-मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

स्टंटबाजी ने ली जान

कछवां रोड के चित्रसेनपुर गांव के पास किसान सब्जी मंडी के सामने स्टंट करते हुए प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने लेढ़ुवाई गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता (59) को टक्कर मार दीहादसे में राधेश्याम गुप्ता की मौत हो गईतीन अलग-अलग बाइक पर सवार आरोपित तेजी से वाराणसी की ओर भाग निकले