वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम को डोमरी में 356 बीघा सरकारी भूमि मिली हैसरकारी अभिलेखों में रेता के नाम से दर्ज होने के बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से भूमि खनन का कार्य कर रहे थेपैमाइश कराने के बाद भूमि कब्जे में लेने के लिए निगम ने शुक्रवार को बैरिकेङ्क्षडग शुरू करा दीकरीब 28 बीघा भूमि की बैरिकेङ्क्षडग करा ली गई हैबाजार दर के अनुसार इस भूमि की कीमत करीब 70 करोड़ रुपये होने की संभावना है

महापौर अशोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भूमि का मौका-मुआयना कर चुके हैंगत दिनों निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने इसकी पैमाइश कराकर बैरिकेङ्क्षडग कराने का निर्देश दिया थाअपर नगर आयुक्त सविता यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग व प्रवर्तन दल की टीम ने आराजी संख्या-310 की बैरिकेङ्क्षडग कराते हुए कब्जे में ले लियायहां वाराणसी नगर निगम का बोर्ड भी लगा दिया गया हैइसके अलावा निगम ने पिसौर में (आराजी नंबर 677 615) में 10 बिस्वा, सुसुवाही में (आराजी नंबर 1164) में 30 बिस्वा सरकारी भूमि को भी कब्जे में ले लिया हैबाजार दर के अनुसार 40 बिस्वा भूमि की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये होने की संभावना जताई गई है

डेढ़ माह में 96 बीघा लैंडबैंक

नगर निगम डेढ़ माह में करीब 96 बीघा लैंडबैंक बना चुका हैइसमें कैंट स्थित मालगोदाम में करीब चार एकड़ भूमि हैइस प्रकार निगम करोड़ों की भूमि कब्जे में ले चुका हैमालगोदाम पर दवा या अन्य मंडी स्थानांतरित करने की योजना हैइसके अलावा अन्य भूमि पर निगम का स्टोर, मार्केट व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे