वाराणसी (ब्यूरो)। वर्तमान में सड़कों की गुणवत्ता का हाल यह है कि सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पा रही हैबरसात में शहर तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैंइसमें लोक निर्माण विभाग के अलावा नगर निगम की भी सड़कें शामिल हैजबकि अगले माह ही प्रमुख त्योहार नवरात्र, दुर्गापूजा, दशहरा, व दीपावली पड़ रहा हैबहरहाल, निगम ने अभियान चला कर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्णय लिया हैइस क्रम में ऐसे सड़कों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया हैनिगम ने 6.77 करोड़ रुपये से शहर के 32 सड़कों का रेस्टोरेशन तथा 4.31 करोड़ रुपये से 87 सड़कों का पैच वर्क दशहरा व दीपावली से पहले कराने का निर्णय लिया हैइस प्रकार त्योहार से पहले 11 करोड़ से 119 सड़कें चमकाने की तैयारी है

शहर 100 वार्डों में कुल 387 सड़क के रखरखाव मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम पर हैकरीब 4014 किलोमीटर सड़कें निगम की हैवहीं शहर के प्रमुख मार्गों का निर्माण व मरम्मत पीडब्ल्यूडी के जिम्मे हैहालांकि मुख्य मार्ग भले ही चमाचम दिख रही है लेकिन बरसात में तमाम संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैंवहीं दुर्गापूजा अक्टूबर में शुरू हो रहा हैशहर में 110 स्थानों पर दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती हैदुर्गापूजा स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैंइसे देखते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बरसात में खराब हुई सड़कों को युद्ध स्तर पर ठीक कराने का निर्देश दिया थाइस क्रम में नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता से ऐसी सड़कों को चिन्हित कर रिपोर्ट मांगी थी

मुख्य अभियंता ने जांच कर रिपोर्ट सौंप दी हैरिपोर्ट के आधार पर सड़कों की मरम्मत के लिए स्टीमेट भी बना लिया गया हैअब इन सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने की तैयारी चल रही हैमहापौर ने बताया कि आलोक विभाग को नवरात्र से पहले स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया हैखास तौर पर दुर्गामंदिरों व दुर्गा पूजा स्थलों की स्ट्रीट लाइट की अभियान चलाकर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया हैइसी प्रकार नगर स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, कूड़ा उठान, सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरो के आसपास साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, जलकल विभाग के महाप्रबंधक व सचिव से सीवर की सफाई व लीकेज दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया जा चुका है