वाराणसी (ब्यूरो)। एसीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान गुरुवार को फरार बड़ागांव के कुड़ी गांव का निवासी महफूज अहमद शुक्रवार को दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं आयाएसओजी और कैंट थाने की पुलिस गिरफ्तारी के लिए पूरे हाथ-पैर मारती रहीफरार बंदी के परिचित रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस की एक टीम निगरानी रखी लेकिन महफूज हाथ नहीं आयापुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए आरोपित सिपाही सुधाकर ङ्क्षसह को निलंबित कर दिया गया है

पहले भी थाने से भागने की कोशिश कर चुका था महफूज

महफूज की फरारी को लेकर शुक्रवार को पुलिस महकमे में चर्चा रही कि लापरवाही तो बरती गई हैकई पुलिसकर्मियों ने दबी जुबान बताया कि बड़ागांव से एक बार महफूज भागने की कोशिश कर चुका थासंयोगवश उस समय पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया थाइसलिए उसके भागने की कोशिश सुर्खियां नहीं बन पाईं थींउस सच्चाई के बाद भी महफूज को लेकर लापरवाही पुलिस महकमे में सुर्खियां बनी रही

ठोस क्लू पुलिस के मिले, लोकेशन शहर के बाहर

पुलिस की चंगुल से भागा महफूज जनपद के बाहर भाग चुका हैऐसा पुलिस सूत्रों का कहना हैहालांकि, सबकुछ के बाद भी उसे गिरफ्तार करने में जुटी टीमें ठोस क्लू मिलने की बात बताते हुए उसे जल्द गिरफ्तार करने की दम भर रही हैं