वाराणसी (ब्यूरो)। साहब, मेरे घर में दो पंखे, एक फ्रिज, सीएफएल बल्ब, और टुल्लू पंप हैपहले मात्र छह से 700 रुपए बिल आता था, लेकिन अब 2 हजार से 2200 रुपए आता हैसर, मेरा मीटर लंबे समय से तेज भाग रहा हैइसकी लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन अभी तक बदला नहीं गयासर, सुबह 10 बजे से लाइट कटी हैअभी तक आई नहीं, कब तक लाएगीप्लीज बता दें इस तरह की शिकायतों की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के आईजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई) पर भरमार हैअनदेखी के चलते उनकी फेहरिस्त लंबी होती जा रही हैलगभग हर फीडर पर इस तरह की खूब शिकायतें दर्ज हो रही हैंवाराणसी जोन प्रथम और वाराणसी जोन द्वितीय में चार सितंबर तक 10,603 शिकायतें आईउनमें 9895 प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया, जबकि 631 शिकायतें अभी तक लंबित हैं

समय बीत गया, नहीं लगी रिपोर्ट

इनमें मंडल स्तर पर 50 और अधिशासी अभियंता स्तर पर 581 मामले हैंमंडल स्तर के 203 प्रकरण में आख्या रिपोर्ट लगा दी गई, लेकिन शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैंवहीं, 128 मामलों में समयावधि बीत गई, लेकिन आख्या नहीं लगाई गईइसमें अधिशासी अभियंता स्तर से लापरवाही बरती गई। 155 मामलों में अधीक्षण अभियंता ने अब तक अनुमोदन नहीं दियावाराणसी जोन प्रथम में 45 व वाराणसी जोन द्वितीय के जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली में 110 मामलों का अनुमोदन नहीं हुआ है

कंप्लेन में जौनपुर आगे

आईजीआरएस पोर्टल पर 4 सितंबर तक वाराणसी जिले की 4069 शिकायतें आईइनमें 3705 का निस्तारण कर दिया गया। 47 प्रकरण डिफाल्टर हो गए। 317 आवेदन लंबित हैंइसी तरह जौनपुर में 4191 शिकायतों में 4001 का निस्तारण हुआ हैपांच केस डिफाल्टर की श्रेणी में चले गए। 185 मामले निस्तारित नहीं हुएचंदौली में 749 लोगों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, उनमें 645 की आख्या रिपोर्ट लगा दी गई। 72 प्रकरण डिफाल्टर हो गए। 32 मामले लंबित हैगाजीपुर में 1594 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसमें 1543 का निस्तारण किया गया। 4 डिफाल्टर हो गए और 47 मामले लंबित है

आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का समय के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया हैवाराणसी प्रथम जोन में शिकायतें कम हैंअसंतुष्ट का फीडबैक आने पर दोबारा जांच कराई जाती हैआख्या पर अनुमोदन नहीं देने की जांच कराई जाएगी

- अरविंद कुमार सिंघल, चीफ इंजीनियर जोन फस्र्ट

टॉवर लगाने में तारों का अड़चन

देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट रोपवे का निर्माण तारों में उलझ गया हैकैंट से रथयात्रा तक रोप-वे का ट्रायल देव दीपावली से पहले शुरू होना था, लेकिन बिजली विभाग और टेलीफोन के तारों के कारण टॉवर लगाने में समस्या आ रही हैइसके चलते तय समय तक ट्रॉयल का काम पूरा होता नहीं दिख रहा हैबिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी इस साल के अंत तक पूरा यह संभव नहीं लग रहा हैनेशलन हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने वीडीए प्रशासन को तारों की शिफ्टिंग नहीं होने से टॉवर बनाने में दिक्कत संबंधित रिपोर्ट भेजी हैकैंट से रथयात्रा के बी रोपवे के संचालन के लिए 18 टॉवर बने हैं, या निर्माणाधीन है, जो इस माह के अंत तक पूरा हो जाएंगेवीडीए वीसी पुलकित गर्ग ने बताया कि बिजली विभाग को कुछ दिनों में तार हटाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया हैविभाग ने सोमवार से तार हटाना शुरू कर देने का भरोसा दिया हैबुधवार को इस कार्य की प्रगति जानने के लिए फिर बैठक होगी