वाराणसी (ब्यूरो)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में डाक्टर पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए महिला ने सोमवार को जिलाधिकारी एस। राजङ्क्षलगम से मुलाकात की। उन्हें लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कहा, डाक्टर ने राहुल मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कहा था। इसका विरोध करने पर दुव्र्यवहार किया। शिकायत के बाद सीएमएस ने जांच कमेटी बनाई लेकिन उसने डाक्टर के ही पक्ष में रिपोर्ट दी है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम राजस्व पिनाक पाणि द्विवेदी को जांच का जिम्मा सौंपा। महिला ने एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से भी मिल कर लिखित शिकायत की है। उन्होंने भी मामले की जांच महिला अधिकारी से कराने का आश्वासन दिया है।
दीनदयाल अस्पताल में सीएमएस डा। दिग्विजय ङ्क्षसह से महिला मरीज उर्मिला पांडेय की बेटी आराधना पांडेय ने 29 जून को डा। पीके ङ्क्षसह पर दुव्र्यवहार करने और जनऔषधि केंद्र की दवा फेंक कर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा मंगाने की लिखित शिकायत की थी। इसमें सीएमएस ने दो सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई। टीम ने डाक्टर को मरीज से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देकर खानापूर्ति कर ली। सीसी कैमरे के अंतर्गत डाक्टर को ओपीडी करने की सलाह दी गई। रिपोर्ट को लेकर मरीज की बेटी आराधना पांडेय ने नाराजगी जताई।