वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की संस्कार नगरी वाराणसी में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा कीउन्होंने कहा कि अगले दो साल में यूपी पुलिस में 1 लाख नौजवानों की भर्ती होगी। 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा जाएगायूपी में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होतायुवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी से जोड़ा जा रहा हैविगत साढ़े सात वर्ष में हमने साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी हैकल ही हमने प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई, जिससे 60,200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा देने का मौका मिलेगासीएम योगी रविवार को भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक व सदस्यता कार्यशाला में शामिल हुएइस दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति का ककहारा सिखाते हुए सिद्धांतों के अनुरूप मूल्यों व आदर्शों की स्थापना के लिए राजनीति को चुनने का आह्वान किया

यूपी का परसेप्शन बदल गया

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के बदलते परसेप्शन के बारे में कहा, जब हमने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया तो आज परिणाम सबके सामने हैदेश दुनिया का हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है और प्रदेश आज देश में दूसरे नंबर की इकॉनमी बन चुका हैयह सब युवा शक्ति पर फोकस करने के कारण हुआ हैहम अगले 3-4 साल में प्रदेश को देश की पहली नंबर की इकॉनमी बनाने जा रहे हैं

यूपी की अर्थव्यवस्था की दुनिया में हो रही है चर्चा

पहले उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से पहले स्थान पर था, मगर अर्थव्यवस्था के लिहाज से 7वें पायदान पर थाआज उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में हो रही बढ़ोत्तरी न केवल देश बल्कि दुनिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई है और ऐसा सामूहिक प्रयास के कारण ही हो सका हैसाढ़े 7 वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को दूसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने में सफल रहे जबकि तीन-चार वर्ष के अंदर देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैंउन्होंने आगे कहा, हम इतनी संख्या में युवाओं को जोड़ें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा नंबर वन दिखाई दे

सीएम योगी ने दिए यह मूल मंत्र

1. जीवन में अपने मूल्य और सिद्धांतों से विचलित मत होनादेश के लिए पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करना है

2. अनेक प्रलोभन आएंगे मगर अटल जी की बात को याद रखिएगा, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है

3. पहचान का संकट स्वयं, अपने परिवार, महापुरुषों और प्रदेश के सामने नहीं आने देना है

4. जब हम सार्वजनिक जीवन में कार्य करें तो भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए, भाजयुमो के प्रत्येक युवा के लिए दल से बड़ा देश का संकल्प लें

  1. राष्ट्रीय एकता, अखंडता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सबको मिलकर सामूहिक रूप से सामना करना करें.्र