वाराणसी (ब्यूरो)। काशी में स्वच्छता अभियान पर काफी जोर आजमाइश की जा रही हैहर गली, हर मोहल्ला चकाचक और सड़क लकदक दिखे, इसके लिए 24 घंटे सफाईकर्मी झाडू लेकर तैनात रहते हैंयह सिनेरियो सिर्फ मेन सड़कों पर ही नजर आता हैकॉलोनियों व मोहल्लों में जाने पर सफाई कम, गंदगी ज्यादा नजर आती हैइसके पीछे वजह मैनपॉवर की कमी का होना बताया जा रहा हैसिटी को साफ-सुथरा रखने के लिए 13 हजार सफाईकर्मियों की जरूरत हैवर्तमान में 6 हजार ही सफाईकर्मी निगम के पास हैंनतीजा यह है कि कई मोहल्लों में सफाई होती है तो कई ऐसे ही रह जाते हैं

90 से हो गए 100 वार्ड

नगर निगम की सीमा का विस्तार होने के बाद वार्डों की संख्या 90 से बढ़ाकर 100 कर दिया गया, लेकिन मैनपॉवर की संख्या नहीं बढ़ाई गईसीमा विस्तार के बाद भी शहर की सफाई की व्यवस्था 6 हजार सफाईकर्मियों के भरोसे हैजबकि 7 हजार सफाईकर्मियों की शहर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए जरूरत हैसफाईकर्मियों की कमी के चलते स्वच्छता अभियान की रफ्तार स्लो पड़ गई हैहालांकि, स्वच्छता की अलख जगाने को सरकार से लेकर प्रशासनिक अमला एड़ी-चोटी तक का जोर लगा दिया है, लेकिन मैनपॉवर की कमी के चलते यह संभव होता नहीं दिख रहा है

आठ जोन में स्टाफ की जरूरत

नगर निगम सीमा का विस्तार होने के बाद पांच से बढ़कर आठ जोन हो गए हैैंइनमें आदमपुर, भेलूपुर, दशाश्वमेध, कोतवाली, वरुणापार, ऋषि मांडवी, सारनाथ व रामनगर शामिल हैंइनमें से कई जोन में तो सफाई के लिए लोगों को नगर निगम के कम्प्लेन करना पड़ता है तब जाकर कूड़े का उठान और गलियों में झाडू लगता है

पहडिय़ा मंडी में लगा कूड़े का ढेर

बरसात के बीच पहडिय़ा मंडी में चारों ओर कूड़ा पसरा पड़ा हैकई जगह कूड़े का ढेर भी लगा हैइससे कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ रही हैपूरे परिसर में दुर्गंध आ रही है

निगम के पास 170 वाहन

नगर निगम के पास इस समय 170 वाहन हैंइनमें 120 छोटे तो 30 बड़े वाहन हैं, जबकि वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के पास 275 वाहन हैंइन वाहनों से कूड़े का उठान किया जाता हैइसके बाद कई मोहल्लों में कूड़े का उठान समय पर नहीं हो पाता हैनगर निगम ने 50 वाहनों के लिए प्रस्ताव बनाकर तैयार किया हैइस प्रस्ताव को जल्द ही सदन की बैठक में रखा जाएगा

50 नए वाहनों के लिए प्रस्ताव बनाकर तैयार किया गया हैइसे जल्द ही सदन की बैठक में रखा जाएगाजो वाहन खराब है उन्हें मरम्मत कराने का कार्य किया जा रहा है

अजय सक्सेना, परिवहन अधिकारी नगर निगम

फैक्ट एंड फीगर

6000 सफाईकर्मी निगम के पास

7000 सफाईकर्मियों की जरूरत

120 छोटे वाहन

50 बड़े वाहन

275 वाहन वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के पास

पब्लिक कमेंट

क्षेत्र के लोग घरों में कूड़ा रखकर इंतजार करते रहते हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी नियमित रूप से उनके यहां नहीं पहुंचतेनिगम प्रशासन इनकी मॉनिटरिंग करे

खोजवा, महमूरगंज, सिकरौल, नरिया, दशाश्वमेध सहित कई क्षेत्रों में कूड़ा का उठान नियमित न होने से परेशानी रहती हैयह तब है, जब हमसे यूजर चार्ज लिया जा रहा है